रिपोर्ट-सत्यपाल नेगी/रुद्रप्रयाग
जनपद रुद्रप्रयाग मे वर्तमान समय में चल रही उत्तराखण्ड पुलिस भर्ती से सम्बन्धित शारीरिक मानक/दक्षता परीक्षा में गुलाबराय मैदान में आये पुरुष अभ्यर्थियों द्वारा अपना दम.खम दिखाया जा रहा है। एक दिन हेतु निर्धारित 600 में से 458 अभ्यर्थी उपस्थित रहे। जिनके प्रमाण पत्रों की जांच के उपरान्त उनके शारीरिक दक्षता यानि लम्बाई व सीने की माप करवाये जाने के उपरान्त अलग.अलग इवेंट करवाये जा रहे हैं।सभी इवेंट;क्रिकेट बॉल थ्रो, लम्बी कूद, चिनिंग अप बीम, दण्ड.बैठक गुलाबराय मैदान में कराये गये।
इन सभी इवेंट में उत्तीर्ण होने वाले अभ्यर्थियों की 03 कि0मी0 की दौड़ अलग से करायी गयी।
सभी इवेंट राजपत्रित अधिकारियों की उपस्थिति में कराये जा रहे हैं। भर्ती प्रक्रिया को पारदर्शी एवं निष्पक्ष बनाये जाने हेतु प्रत्येक इवेंट की वीडियोग्राफी करायी जा रही है।