प्रकाश कपरूवाण
जोशीमठ। उच्च शिक्षा,स्वास्थ्य एवं चमोली के प्रभारी मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने सीमान्त पैनखंडा जोशीमठ के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने वार्ड, लैब व अन्य चिकित्सा कक्षों का भी निरीक्षण किया।
स्वास्थ्य मंत्री जर्जर हो चुके मुख्य भवन का अवलोकन किया, उन्होंने कहा कि इस भवन को ध्वस्त कर यहाँ पर पार्किंग का निर्माण कराया जाएगा, पार्किंग के ऊपर ही चिकित्सालय भवन निर्मित किए जाएँगे। स्वास्थ्य मंत्री ने जोशीमठ में ईसीजी मशीन व दो सर्जन भेजे जाने का भी आश्वासन दिया।
अस्पताल निरीक्षण के उपरांत प्रभारी मंत्री श्री रावत ने भगवान नरसिंह के दर्शन/पूजन किए, इस दौरान बद्री-केदार मंदिर समिति के उपाध्यक्ष किशोर पंवार ने मंदिर समिति की ओर से उनका स्वागत किया।
निरीक्षण व दर्शनों के दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष रघुबीर बिष्ट,कॉपरेटिव बैंक अध्यक्ष गजेंद्र सिंह रावत,बीकेटीसी के उपाध्यक्ष किशोर पंवार, पूर्व मंडल अध्यक्ष कैप्टन मदन सिंह, पूर्व पालिकाअध्यक्ष ऋषि प्रसाद सती,पालिका सभासद अमित सती,नितिन ब्यास, नगर महामंत्री नितेश चौहान, भूपाल सिंह रावत आदि मौजूद रहे।