रिपोर्ट-सत्यपाल नेगी/रुद्रप्रयाग
रुद्रप्रयाग विधानसभा के विकास कार्यो की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए विधायक भरत सिह चौधरी ने कहा कि विकास कार्यो किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दस्त नही की जायेगी।
आपको बता दे कि पूर्व तय कार्यक्रम के अनुसार आज 06अप्रैल को रुद्रप्रयाग विकास भवन सभागार में विधायक भरत सिह चौधरी द्वारा सभी विभागों के अधिकारियों के साथ विधानसभा क्षेत्र में चल रहे विकास कार्यों की समीक्षा एवं आगे के विकास कार्यों की रूप.रेखा को लेकर बैठक ली गई। बैठक में विधायक चौधरी द्वारा सभी विभागों के अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए गए कि जनता से जुड़े विकास कार्यों एवं सरकार की योजनाओं में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगीएसभी लंबित कार्यों को शीघ्र पूर्ण कराने मे तेजी लाये।जनता की समस्याओं का शीर्ष प्राथमिकता के साथ समय पर निस्तारण करना सुनिश्चित करें।
उन्होंने कहा कि जन मुद्दों से जुड़े विकास सम्बन्धित कार्यो पर किसी भी अधिकारी/कर्मचारी को देरी नही करनी चाहिए, अगर किसी भी प्रकार की शिकायत जनता के द्वारा आती है तो उनके खिलाप कार्यवाही की जायेगी।
बैठक मे मुख्य विकास अधिकारी नरेश कुमार, जिला विकास अधिकारी मनिन्दर कौर सहित सभी विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।












