कमल बिष्ट।
कोटद्वार। कोटद्वार नगर निगम क्षेत्र के तहत नजीबाबाद रोड़ स्थित एक होटल में लैंसडौन विधायक दिलीप रावत ने पत्रकार वार्ता की। इस दौरान लैंसडौन विधानसभा ने अपनी दस साल की उपलब्धियों को गिनाते हुए कहा कि विगत 10 वर्षों से मैं लैन्सडौन विधानसभा का प्रतिनिधित्व कर रहा हूं । कहा इन 10 साल में मैने अपनी विधानसभा में कई अभूतपूर्व कार्य किये हैंए मैं दावे से कह सकता हूं कि उत्तराखंड बनने के बाद जितने लोगों ने भी इस विधानसभा का प्रतिनिधित्व किया उनसे से मैं उन्नीस नहीं हो सकता। मेरे द्वारा पेयजल के क्षेत्र में भैरवगढ़ी पम्पिग योजना और नैनीडांडा पम्पिग योजना लगभग 120 गांवों को पेयजल उपलब्ध करवाया गया है। रिखणीखाल में रेवा पम्पिंग पोजना को सैद्धान्तिक स्वीकृति मिल चुकी है। जल जीवन मिशन के तहत हर जल हर घर नल पहुचाया जा चुका है।
वहीं मोटर मार्गों के निर्माण में भी ऐतिहासिक कार्य हुए है। प्रधानमत्री ग्राम सड़क योजना से पुन्डाई फूलडसैण 12 किमी, चुण्डई धौलकेतखाल पीपलचौर कोलागार 12 किमी, जहरीखाल मैन्दोली 05 किमी, बीरोंखाल विकासखण्ड में कोटा लेंगल पाली 10 किमी, थापला चैनपुर 12 किमी, सिमडी काण्डाखाल 5 किमी, सिमडी कण्डुली मोटर मार्ग 05 किमी, रिखणीखाल विकासखण्ड में ढाबखाल बुलेखा मोटर मार्ग 18 किमी, ढाबखाल उनेरी मोटर मार्ग 12 किमी, द्वारी भौन मोटर मार्ग 08 किमी, बसड़ा बूंगा मोटर मार्ग 10 किमी, नैनीडाडा में मुजरा बैंड मोटर मार्ग, गौलीखाल विरखेत मोटर मार्ग, लोक निर्माण विभाग द्वारा जहरीखाल सककुण्डा मोटर मार्ग 02 किमी, मझोला खरका मोटर मार्ग 4 किमी, सन्दणा मठाली मोटर मार्ग 04 किमी, जहरीखाल सुरमाड़ी मोटर मार्ग 03 किमी, जहरीखाल कुरा मोटर मार्ग 2 किमी, गुमखाल देवडाली मोटर मार्ग 5 किमी, खरका बेड खरका मोटर मार्ग 2 किमी, बूचाखाल स्युराईखेत मोटर मार्ग चिणबों मोटर मार्ग 4 किमी, डेरियाखाल बौंठा मोटर मार्ग 3 किमी, रिखणीखाल में रिखणीखाल भयासु मोटर मार्ग सेन्धी बामसु मोटर मार्ग 4 किमी, पॉसीखाल तोल्यूंडांडा मोटर मार्ग 4 किमी, बूथानगर डबराड़ मोटर मार्ग 5 किमी, दरखस्तीखाल डबराड मोटर मार्ग 5 किमी, कोटडी रजवो मोटर मार्ग 6 किमी, मुछेलगांव मोटर मार्ग 3 किमी, झुण्डई मालवास मोटर मार्ग 4 किमी, दयोड़ धामधार मोटर मार्ग 3 किमी, टकोलीखाल बीरोंखाल मोटर मार्ग 5 किमी, द्वारी सिलगांव मोटर मार्ग 6 किमी, ढाबखाल सिनाला मोटर मार्ग 3 किमी, जुकणिया बड़खेत मोटर मार्ग 2 किमी, नैनीडाडा ख्यूंणाई मोटर मार्ग 3 किमी, ताल चिलाउं मोटर मार्ग 3 किमी, हल्दूखाल बवाणी 4 किमी, उपगांव बसेडी मोटर मार्ग 4 किमी, खिरेरीखाल अमखोली 4 किमी, खुटिडा मोटर मार्ग 5 किमी, अपोला से अपोला सेरा मोटर मार्ग 4 किमी, खन्दाखोली पतगांव 3 किमी, बैडाहाट मोक्षण मोटर मार्ग 5 किमी, पुलटण्डा कपलटण्डा 6 किमी, ज्यूंदालू पातल 3 किमी, कमेडा बसेडी 5 किमी, कमेडा तल्ला 2.50 किमी, दिगोलीखाल कोटा पिजोंली मोटर मार्ग 3 किमी, इसके अतिरिक्त 5 मोटर मार्ग प्रस्तावित है।
पुलों का निर्माण कोचियार विरखेत मोटर मार्गो पर दो पुलों का निर्माण दो करोड़, जवाडीरौला उपगॉव मोटर मार्ग पुल निर्माण, भन्दाल नदी पर नौदानु पुल निर्माण, रथुवाढाब झर्त मार्ग पर पुल निर्माण लागत 22 करोड़, सिसल्डी सतपुली मार्ग पर पुल निर्माण, रैतपुर गढ़कोट मार्ग पर पुल निर्माण करवाया गया है। विद्युत क्षेत्र में विकासखंड नैनीडांडा में विद्युत वितरण खण्ड की स्थापना, रिखणीखाल में विद्युत वितरण खण्ड की स्थापाना की गई। स्वास्थ्य के क्षेत्र में रिखणीखाल अस्पताल का उच्चीकरण, नैनीडांडा अस्पताल में डाक्टर की नियुक्ति, क्षेत्र के विभिन्न चिकित्सालयों में डाक्टर एवं स्टाप नर्स की नियुक्ति के साथ.साथ ही अस्पताल में एक्सरे मशीन एवं आक्सीजन कन्सन्टेटर को उपलब्ध करवाया।
इसके अलावा विकास खण्ड नैनीडांडा, रिखणीखाल, जहरीखाल में कोविड वार्डो की स्थापना करवाई। इसके अतिरिक्त नैनीडाडा विकासखण्ड में पटेलिया नर्सरी का निर्माण करवाया जिसके अन्तर्गत उक्त नर्सरी में सेब, अखरोट, कीवी के पौधे उपलब्ध करवाना एवं ट्रेनी को जानकारी उपलब्ध करवाना। इसके अतिरिक्त 04 काटेजों का निर्माण कर पर्यटकों हेतु समर्पित किया जायेगा। रिखणीखाल में मिनी स्टेडियम एवं लैन्सडौन में 02 करोड़ रुपये की पार्किंग की स्थापना करवाना उल्लेखनीय उपलब्धि है। रिखणीखाल में महाविधालय भवन की स्थापना, स्नातक स्तर पर विज्ञान की मान्यता तथा विधान सभा के समस्त प्राथमिक से इण्टरमीडिएड तक के समस्त विद्यालयों में फर्नीचर व कम्प्यूटर उपलब्ध करवाये गये हैं। रिखणीखाल तहसील का निर्माण कर क्षेत्र में कई समास्याओं का समाधान हो गया है। विगत दो वर्षों से कोरोना महामारी के चलते कुछ कार्य अधूरे रह गये हैं। इन्हें पूरा करवाने के लिए ईमानदारी से प्रयास किये जा रहें है। इस अवसर पर प्रेसवार्ता में विवेक अग्रवाल, राजगौरव नौटियाल, क्षेत्र पंस बीजेपी मोहन सिंह नेगी, मंडल अध्यक्ष बीजेपी राकेश देवरानी, मीडिया प्रभारी अमित नेगी, पूर्व जेष्ठ प्रमुख महेंद्र नेगी, कमल नेगी आदि मौजूद रहे।