रिपोर्टर-प्रियांशु सक्सेना
डोईवाला। नगर के वरिष्ठ नागरिकों एवं व्यापार मंडल के पदाधिकारियों द्वारा संयुक्त रुप से प्रस्तावित डोईवाला के श्मशान घाट का स्थलीय निरीक्षण करने पहुंचे विधायक बृजभूषण गैरोला और नगर पालिका अध्यक्षा सुमित्रा मनवाल।
नगर पालिका परिषद डोईवाला के अधिशासी अधिकारी बद्री प्रसाद भट्ट ने शुक्रवार को अवगत कराया कि पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत की घोषणा के अंतर्गत प्रस्तावित स्थल की चार दिवारी का कार्य नगर पालिका द्वारा प्रारंभ कर दिया गया है।
जिसके बाद श्मशान घाट निर्माण की डीपीआर तैयार शमशान के संचालन की कार्यवाही की जाएगी। बता दे श्मशान घाट के निर्माण के लिए नगर पालिका को वन विभाग की ओर से करीबन 5 बीघा जमीन आवंटित की गई है।
विधायक बृजभूषण गैरोला ने कहा कि क्षेत्र ने बहुत लंबे समय से श्मशान घाट की मांग थी और पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने अपने कार्यकाल में इस भूमि को श्मशान घाट के लिए स्वीकृत कराया था। उन्होंने कहा कि 22 लाख 50 हजार रुपए की लागत से बन रहे श्मशान घाट की बाउंड्री वॉल का कार्य आज से आरंभ हो रहा है और जल्दी निर्माण कार्य पूरा भी होगा।
उन्होंने कहा कि इससे संबंधित जो भी समस्याएं होंगी हम उसका निधान करेंगे और व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने सुझाव दिया कि श्मशान घाट के निर्माण होने के बाद इसका सुंदरीकरण भी होना चाहिए।
इस दौरान निरीक्षण में अवर अभियंता आशीष ममगाई, नगर पालिका प्रतिनिधि सागर मनवाल, व्यापार मंडल अध्यक्ष रमेश वासन, ईश्वर चंद्र अग्रवाल, सभासद बलवीर सिंह, रामनिवास, संपूर्णानंद थपलियाल, विक्रम सिंह नेगी, पूर्व सभासद गोवर्धन ममगाई, पंकज शर्मा, हरीश कोठारी, सोनू गोयल, मनमोहन नौटियाल आदि उपस्थित थे।