फोटो– गंणाई गाॅव मे क्रिकेट टूर्नामेंट के शुभारंभ अवसर पर खिलाडियो से परिचय प्राप्त करते विधायक भटट।
प्रकाश कपरूवाण
जोशीमठ। बदरीनाथ के विधायक महेन्द्र भटट ने प्रखंड के कई गाॅवों का भ्रमण कर जन समस्याएंे सुनी। प्रदेश व केन्द्र सरकार द्वारा जनहित मे किए जा रहे कार्यो की जानकारी दी।
विधायक भटट ने सीमांत प्रख्ंाड जोशीमठ के सलूड-डुंग्रा,, डंुग्री-बरोसी, पगनौ, मोल्टा, गणाई व दाडमी आदि गाॅवो का भ्रमण कर ग्रामीणों की समस्याओ की जानकारी लेते हुए उनके निराकरण का आश्वासन दिया। विभिन्न गाॅवो मे हुई सभाओ को सबंोधित करते हुए विधायक ने कहा कि उत्तराखंड की भाजपा सरकार भ्रष्टाचार मुक्त प्रशासन देने की कवायद मे जुटी हैं। सडको के लिए निरंतर प्रयास किए जा रहे है। कहा कि भारत सरकार के पर्यावरण मंत्रालय की इंपावर कमेटी द्वारा उत्तराख्ंाड की 285सडको की स्वीकृति दी जानी हैं, इनमे जोशीमठ विकास ख्ंाड की भी कई सडके है। कहा कि गुलाबकोटी से पगनो सडक का विस्तार किए जाने के साथ पातालगंगा-गणाई सडक मार्ग का भी निर्माण प्राथमिकता के आधार पर कराया जाऐगा।
विघायक भटट ने डंुग्री-बरोसी मे बारात घर के लिए चार लाख रूपया, पैनखंडा इंण्टर कालेज मे विज्ञान उपकरण क्रय के लिए एक लाख रूपया , डुंग्रा मे पांडव मंदिर सौदर्याीकरण के लिए चार लाख, तथा सलूड मे मंदिर सौदंर्यीकरण के लिए तीन लाख रूपया, पगनौ मे महिला मिलन केन्द्र के लिए तीन लाख रूपया, मोल्टा मे शिव मंदिर सौंदर्यीकरण के लिए तीन लाख तथा हाईस्कूल मोल्टा मे फर्नीचर क्रय के लिए एक लाख रूपया देने की घोषणा की।
भ्रमण के तीसरे दिवस विधायक भटट ने गणाई गाॅव मे क्रिकेट टूर्नामेंट का उदघाटन करते हुए युवावो को क्रिकेट किट दिए जाने की घोषणा के साथ ही गणाई मे सीसी मार्ग के लिए तीन लाख रूपया व प्राथमिक विद्यालय दाडमी के चाहर दीवारी के लिए दो लाख रूपया देने की घोषणा की।
विधायक के भ्रमण के दौरान उनके साथ भाजपा मंडल अध्यक्ष किशोर पवांर, महामंत्री कुलदीप चैहान, पूर्व जिलाध्यक्ष हरक सिंह नेगी व मीडिया प्रभारी भूपाल सिंह रावत सहित अनेक कार्यकर्ता मौजूद थे।