प्रकाश कपरूवाण
श्री बदरीनाथ। श्री बदरीनाथ. केदारनाथ मंदिर समिति की पदौन्नति. नियुक्ति उपसमिति की बैठक मंदिर समिति उपाध्यक्ष किशोर पंवार की अध्यक्षता में श्री बदरीनाथ मंदिर कार्यालय सभागार में शुरू हुई।
बैठक को संबोधित करते हुए मंदिर समिति उपाध्यक्ष किशोर पंवार ने बताया कि अभी तक इक्कीस लाख से अधिक तीर्थ यात्री श्री बदरीनाथ एवं केदारनाथ धाम दर्शन को पहुंच गये हैं। सभी तीर्थ यात्रियों को भगवान के सरल सुगम दर्शन हुए हैं। मंदिर समिति को विश्वास है कि आगामी सितंबर अक्टूबर में यात्रा को मानसून के बाद पुन। गति मिलेगी।
मंदिर समिति उपाध्यक्ष ने श्री बदरीनाथ. केदारनाथ में चली यात्रा के मार्गदर्शन हेतु प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का आभार जताया और कहा कि मुख्यमंत्री जी द्वारा यात्रा व्यवस्थाओं को लेकर जिस प्रकार से संवेदनशील रुख अपनाया गया, उससे मंदिर समिति को विभिन्न व्यवस्थाओं को सुगम बनाने में सहुलियत मिली।
उन्होंने बदरीनाथ.केदारनाथ मंदिर में श्रद्धालुओं के दर्शन व्यवस्थाओं में व्यापक सुधार की जरूरतों पर जोर देते हुवे कहा कि भगवान श्री बदरीनाथ एवं श्री केदारनाथ देश. विदेश के करोड़ो श्रद्धालुओं की आस्था व विश्वास के केंद्र हैं। इसके लिये मंदिर समिति धाम में पहुंचने वाले सभी श्रद्धालुओं को अतिथि देवो भवः के तहत अभिनंदन को हमेशा तत्पर है।
बैठक में पदोन्नति, सीजनल कर्मचारियों के वेतनमान दिये जाने, सेवा नियामावली बनाने, गार्डों के नियुक्ति एवं विद्यालय में नियुक्त एवं वेतनमान पर चर्चा की गयी।
बैठक में सभी सदस्यों ने अपने विचार रखे। बैठक का संचालन उप मुख्य कार्याधिकारी सुनील तिवारी ने किया। बैठक में श्री बदरीनाथ. केदारनाथ मंदिर समिति के उपाध्यक्ष किशोर पंवार, मंदिर समिति सदस्य आशुतोष डिमरी, पुष्कर जोशी, वीरेंद्र असवाल, उप मुख्य कार्यधिकारी सुनील तिवारी, विधि अधिकारी शिशुपाल सिंह बर्तवाल, मुख्य प्रशासनिक अधिकारी गिरीश चौहान एवं राजकुमार नौटियाल, प्रशासनिक अधिकारी कुलदीप भट्ट आदि मौजूद रहे।