रिपोर्ट- सत्यपाल नेगी
रुद्रप्रयाग – जनपद रुद्रप्रयाग के विकासखण्ड अगस्त्यमुनि की ग्राम पंचायत मदोला गाँव मे सैकड़ों वर्षों के बाद कष्ट हरणी माँ कालिंका देवी का सुंदर नव निर्मित मन्दिर बनकर तैयार हुआ है,जिसमें आज पण्डित विजय भूषण खाली द्वारा माँ काली की नई मूर्ति को प्राण प्रतिष्ठा एंव दो दिवसीय पाठ पूजा के बाद भक्तों के जयकारों के साथ मन्दिर मे स्थापित कर दीं गई.सालों बाद ग्रामीणों की माँग पूरी होने पर सभी ने खुशी जताई है।
आपको बताते चले कि मदोला गाँव मे माँ कालिंका की सदीयों से पूजा होती आ रही है मान्यता है कि माँ कालिंका पांडवों की रक्षक देवी के रूप में पूजी जाती हैं,ग्रामीणों का कहना है कि जब से मदोला गाँव बसा होगा तब से माँ कालिका को यहाँ पर तीन छोटे से पत्थरों के बीच पूजा जाता रहा है,लगातार मन्दिर सुधारीकरण की आवाज समय-समय पर उठती रही है,मगर किसी ने सुध नहीं ली,जबकि इस बार ग्राम प्रधान रोशनी देवी के प्रयासों एंव ग्रामीणों के सहयोग से माँ काली का नया मन्दिर बनकर तैयार हुआ,जिसमें भव्य पूजा पाठ के साथ काली माता की पूर्ति स्थापित कर दी गयी है.ज्येष्ठ मास मे माँ कालिका की हर साल विशेष पूजा की जाती हैँ जिसके चलते गॉंव मे रोग ब्याधि से सभी को छुटकारा भी मिलता है।
वहीं गॉंव के विद्युत विभाग से रिटायर्ड गिरधारी लाल द्वारा माँ कालिंका की नई मूर्ति बनवाई गईं,तो अन्य लोगों द्वारा भी कलश,सोने चाँदी के आभूषण मंदिर मे दान दिये गये.ओर गॉंव की खुशहाली की प्रार्थना की गयी।
वहीं ग्रामीणों द्वारा नव निर्मित मन्दिर मे दो दिवसीय कार्यक्रम के पहले दिन मंदिर का सुद्धीकरण जौ तिल से हवन कर किया गया,साथ ही जल कलश यात्रा के साथ मूर्ति को मंदिर मे ब्राहमण के हाथों विधिवत पूजा-पाठ,कीर्तन भजन जागरण के साथ माँ कालिका की मूर्ति को विराजमान कर दिया गया,दूसरे दिन गॉंव के सभी घरो से पूजा पाठ आदि सामग्री,माँ काली की भेंट प्रतिष्ठा एंव चढ़ावे के साथ सभी धार्मिक परम्पराओ का निर्वहन करते हुए भगवान का भोग प्रसाद वितरण किया गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या मे समस्त गाँव की महिलाओ,बड़े बुजुर्गों,युवाओ द्वारा माँ कालिका के जय कारों से पूरा क्षेत्र को गुंजाई मान कर दिया,सभी Tool माँ से गॉंव प्रदेश देश वासियो की सुख शांति की कामना माँगी।












