रिपोर्टर-प्रियांशु सक्सेना
डोईवाला। नगर पालिका परिषद द्वारा सोमवार को महिला स्वयं सहायता समूह के सहयोग से डोईवाला के ग्राम कान्हरवाला में पॉलीथीन के विरुद्ध जागरूकता अभियान चलाया और साथ ही स्वछता श्रमदान का आयोजन किया गया।
जिसमें नगर पालिका डोईवाला एवं महिला समूह द्वारा प्रत्येक दुकानों में जाकर दुकानदारों को प्लास्टिक पॉलीथिन का प्रयोग ना करने और जूट एवं कपड़े के थैलों का प्रयोग करने को प्रेरित किया। अभियान में कई दुकानदारों ने भी पॉलीथीन को त्याग कर थैलों का प्रयोग कर सहयोग दिया।
नगर पालिका सफाई निरिक्षक सचिन रावत ने कहा कि हमें अपने आसपास हमेशा सफाई रखनी चाहिए जिससे प्रदूषण ना हो और वातावरण स्वच्छ रहे। जिसके लिए हमें पर्यावरण की सर्वाधिक नुकसानदायक वस्तु प्लास्टिक की पॉलिथीन का प्रयोग बंद करना होगा। जिसके विकल्प के तौर पर हम झूठ एवं कपड़े के थेलो का प्रयोग कर सकते हैं जो कि पर्यावरण के लिए नुकसानदायक भी नहीं है।
उन्होंने कहा कि अपने क्षेत्र को सबसे स्वच्छ और नगर पालिका डोईवाला को नंबर 1 बनाने के लिए सभी क्षेत्रवासी स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 में भाग ले और अपना फीडबैक व वोट देकर नगर पालिका को नंबर 1 बनाएं।
इस अवसर पर सागर मनवाल, पूर्व प्रधान नरेन्द्र सिंह नेगी, महिला समूह की अध्यक्ष रीता नेगी, नीलम नेगी, कोमल देवी, निर्मला देवी, कविता मदवाल, देवेश्वरी देवी, उर्मिला देवी, बसंती देवी, शशि लखेडा, मोना शाह, बीना अमोली, सभासद ईश्वर रौथान, हिमांशु राणा, तपस, अमित, सुरेंद्र, नीरज आदि ग्रामीण उपस्थित रहे।