नैनीताल जिले के भवाली नगारीगांव के तिरछाखेत में एक युवक की पत्थरों से बुरी तरह कुचलकर हत्या कर दी गई। जानकारी के अनुसार, पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, मौके पर फोरेंसिस टीम ने सबूत भी जुटाए हैं। अभी तक इस मामले में कोई पता नहीं चल सका है कि हत्या किसने की।
बताया जा रहा है कि तिरछाखेत में देर रात नवीन चंद्र उम्र (45) का शव गांव के मार्ग पर पड़ा हुआ मिला। युवक का शव सड़क पर नग्न अवस्था में पड़ा मिला है, सिर बुरी तरह कुचला हुआ था और शरीर पर रगड़ के निशान भी थे माना जा रहा है कि युवक की हत्या करने वालों से मृतक ने संघर्ष भी किया होगा। बताया जा रहा है कि मृतक ग्राम प्रधान के ताऊ का लड़का है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। इलाके में हत्या की वारदात से सनसनी फैली हुई है।