कमल बिष्ट/उत्तराखंड समाचार।
कोटद्वार/सतपुली। नगर पंचायत सतपुली के दूसरे कार्यकाल के लिए हुए चुनाव में विजयी रहे अध्यक्ष पद पर जितेंद्र सिंह चौहान ने 4 पार्षदों जिनमें अमित रावत, चंद्रमोहन सिंह, दीपिका मियां एवं रिंकी रावत को पद एवं गोपनीयता की शपथ उप जिलाधिकारी सतपुली द्वारा शपथ दिलाई गई। सभी भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस से चुनाव लड़े और भारी बहुमत से जीत मिली।
नगर पंचायत सतपुली के दूसरे कार्यकाल के लिए हुए चुनाव में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के अध्यक्ष पद पर भारी बहुमत से जीत दर्ज की। जितेन्द्र सिंह चौहान और उनके चार पार्षद भी विजय रहे।
शपथ ग्रहण समारोह का कार्यक्रम धूमधाम के साथ मनाया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पूर्व मंत्री डॉ० हरक सिंह रावत और भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के युवा नेता राजपाल सिंह बिष्ट, सतपुली नगर पंचायत के लिए प्रभारी कांग्रेस नरेंद्र सिंह नेगी सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसी सहित बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिकों ने भी कार्यक्रम में शिरकत की, और सभी नव निर्वाचित अध्यक्ष और पार्षदों को उप जिलाधिकारी के द्वारा शपथ दिलाई गई।
इस अवसर पर नव निर्वाचित अध्यक्ष जितेंद्र सिंह चौहान ने पद एवं गोपनियता की शपथ ली, इस अवसर पर अपने उद्बोधन में कहा कि नगर पंचायत सतपुली में जो भी समस्याएं हैं और उनका समाधान नगर पंचायत के माध्यम से होना है उनका समय पर बेहतर कार्य कर एक अच्छा संदेश नगर पंचायत के द्वारा दिया जाएगा, और सतपुली नगर के सर्वांगीण विकास के लिए बेहतर रूप में कार्य किया जाएगा। उन्होंने कहा कि उन्होंने जो निजी स्तर पर भी वादे किये हैं,आवारा गोवंश पशुओं की सुरक्षा का व्यवस्था को शीघ्र ही धरातल पर उतारेंगे और राज्य सरकार एवं केंद्र सरकार की योजनाएं नगर पंचायत म्युनिसिपल के लिए आती है उनका भी बिना भेदभाव के बेहतर लाभ आम जनमानस को प्रदान किया जाएगा।
इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ० हरक सिंह रावत ने जितेंद्र चौहान और उनके चारों पार्षदों को शुभकामना दी। कहा कि, जो वादे जनता से किए हैं उनका पूरा ख्याल रखते हुए योजनावद्ध तरीके से जनहित में पूरा करना है। स्वयं हरक सिंह रावत ने कहा कि वह जब मंत्री थे क्षेत्र से विधायक रहे तो उन्होंने जो कार्य किया, जो संस्थान बनाए, आज वह विद्यालय वह संस्थान बुरी दौर से गुजर रहे हैं, और उन्हें भारी आघात इससे महसूस हो रहा है। उन्होंने कहा कि पौड़ी गढ़वाल के विकास और जो सरकार के द्वारा घोर उपेक्षा की जा रही है। इस पर वह व्यवस्थाओं को सही करने और जनमुद्दों पर सरकार को ध्यान देने के लिए आंदोलन का रास्ता तय करेंगे, और उनका आंदोलन जनहित में होगा। जनता की लड़ाई को वह सड़क से लेकर संदन तक लड़ेंगे।
इस अवसर पर सतपुली नगर पंचायत के दूसरे कार्यकाल के लिए हुए चुनाव में जो महत्वपूर्ण किरदार भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के अध्यक्ष जितेंद्र सिंह चौहान और उनके पार्षदों के लिए एक महत्वपूर्ण किरदार निभाने वाले पूर्व प्रधान सतपुली जगदंबा प्रसाद डंगवाल को लोग बहुत ही जांबाज नेता बता रहे थे ,और सभी का कहना था कि डंगवाल ने कड़ी मेहनत और नगर के समग्र विकास हेतु जितेंद्र सिंह चौहान को भारी बहुमत से विजई बनाने के लिए एक महत्वपूर्ण योजना बनाई और उनकी योजना सफल रही है।
इस अवसर पर जगदंबा डंगवाल ने भी अपने उद्बोधन ने कहा कि उन्होंने जो भी किया सतपुली नगर की महान जनता के हित में किया है तथा हमेशा जनता की ताकत से ही किया है। वे सतपुली की महान जनता को पूर्ण विश्वास दिलाते हैं कि जितेंद्र चौहान के नेतृत्व में और सभी चार पार्षद जो विजयी हुए हैं उनके सहयोग से सतपुली के आम जनमानस की सेवा और सतपुली में बेहतर व्यवस्थाएं कायम की जाएंगी। इसके लिए वह पहले से ही वचनबद्ध हैं। श्री गवाल ने कहा कि नायर घाटी विकास के लिए कार्य किया जाएगा।
इस मौके पर बड़ी संख्या में मातृशक्ति ने कार्यक्रम में शिरकत की। शपथ ग्रहण समारोह में उत्तराखंड के लोक गायक अमित सागर द्वारा बहुत सुंदर सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये तथा इस सुंदर गीत संगीत के मध्य अगर उत्तराखंडी जनमानस के पांव अपने आप ही थिरकने लगते हैं। अमित सागर के गीतों और उनकी धुन पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ० हरक सिंह रावत नवनिर्वाचित अध्यक्ष जितेंद्र चौहान और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता युवा सोच, हमेशा सद्भावना का संदेश देने वाले राजपाल बिष्ट भी झूमने पर मजबूर हुए। कार्यक्रम बहुत ही खुशनुमा माहौल में संपन्न हुआ। इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य संयोजक और जिनकी प्रेरणा से यह कार्यक्रम संपन्न हुआ। जो हमेशा सतपुली के समग्र विकास के लिए क्षेत्र में ही लोगों को रोजगार मिले, रोजगार परक जिनकी हमेशा बड़ी सोच रही है। ठाकुर सुंदर सिंह चौहान भी कार्यक्रम में मौजूद रहे, उन्होंने कहा कि सतपुली का समग्र विकास उनकी सोच है। नयार घाटी के उत्थान और पहाड़ में क्षेत्र में ही लोगों को रोजगार कैसे मिले इस पर उनका पुत्र जितेंद्र चौहान उनकी विरासत को आगे बढ़ाएंगे। उन्होंने सभी लोगों का आह्वान किया कि सभी लोग सतपुली के विकास में अपना सहयोग प्रदान करें।
इस अवसर पर कार्यक्रम में जितेंद्र चौहान के सहयोगी पूर्व प्रधानाचार्य उम्मेद सिंह रावत, माया देवी, जगमोहन सिंह डांगी, पुष्पेंद्र सिंह राणा सहित नयार घाटी के वासियों के साथ हमेशा जनमुद्दों पर सहयोग करने वाले पत्रकार जगमोहन डांगी भी कार्यक्रम में मौजूद रहे। सभी ने शपथ ग्रहण समारोह में जितेंद्र सिंह चौहान सहित सभी चार पार्षदों को बधाई एवं शुभकामना दी।