
फोटो- नरसिंग इंस्टीटयूट कोलकाता में अपनी बेटी के कंधो पर स्टार सजाते शालिनी के माता-पिता।
प्रकाश कपरूवाण
जोशीमठ। सेना में नरसिंग आफीसर के रूप मंे पास आउट हुई जोशीमठ के बेटी शालिनी खंण्डूरी को सीएम तीरथ सिंह रावत ने दी बधाई।
जोशीमठ नगर के अपर बाजार-डाडौं वार्ड की निवासी शालिनी खंण्डूरी सेना के नरसिंग इंस्टीटयूट कोलकाता से चार वर्ष की ट्रेनिंग के बाद पास आउट हुई। इस मौके पर शालिनी के पिता आशुतोष खंण्डूरी व माता अंजू खंण्डूरी ने इंस्टीटयूट में अपनी बेटी के कंधों पर स्टार सजाए। जोशीमठ के बेटी का सेना मेडिकल कोर में आफीसर बनने पर सीमांन्त क्षेत्रवासियों ने खुशी का इजहार तो किया ही है। सूबे के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने शालिनी को फोन कर उन्हें होली के साथ ही सेना मे अधिकारी बनने पर हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं दी। शालिनी के दादा लोकानन्द खंण्डूरी जूनियर हाईस्कूल के प्रधानाचार्य पद से सेवा निवृत्ति के बाद वर्ष 2009 से 2017 तक सरस्वती शिशु मंदिर जोशीमठ के ब्यवस्थापक रहे। शालिनी के पिता आशुतोष ब्यवसायी हैं, जबकि माता ग्रहणी हंै।
शालिनी की प्रारंम्भिक शिक्षा जोशीमठ में ही हुई। ज्योति विद्यालय से दसवीं के बाद शालिनी ने केन्दीय विद्यालय जोशीमठ से बारहवी उत्तीर्ण की। और आगे की पढाई के दौरान ही शालिनी का सलेक्शन नरसिंग आफीसर के लिए हुआ ।
जोशीमठ नगर के बेटी के सेना मेडिकल कोर मे आफीसर बनने पर बदरीनाथ के विधायक महेन्द्र भटट,दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री रामकृष्ण ंिसंह रावत, नगर पालिका जोशीमठ के अध्यक्ष शैलेन्द्र पंवार,नगर पालिका के अपर बाजार-डाडौ वार्ड के सभासद अमित सती आदि ने शालिनी केा बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनांए दी है।











