
युवाओं को नशे से दूर रहने की दिलाई शपथ
फोटो 01 – दौड़ को हरी झण्डी दिखाने हुए डीएम, एएसपी, पालिकाध्यक्ष, सीडीओं
फोटों 02 – युवाओं को नशे से दूर रहने की शपथ दिलाने दिलाते हुए
अल्मोड़ा। अल्मोड़ा पुलिस द्वारा 26 जून से 10 जुलाई 2019 तक मनाये जा रहे नशा निरोधक पखवाड़े के अंतर्गत रघुनाथ सिटी माँल से पाण्डेखोला तक तीन वर्गों में पुरुष वर्ग, महिला वर्ग व अधिकारी वर्ग मेें पांच किमी की दौड़ आयोजित की गई। दौड़ प्रारंभ होने से पहले एसएसपी पीएन मीणा ने नगर के लगभग 400 युवाओं जोश भरते हुए भारत माता का उद्घोष किया और युवाओं को नशे से दूर रहने की शपथ दिलाई। फिर पालिकाध्यक्ष प्रकाश चंद्र जोशी व डीएम नितिन सिंह भदौरिया ने दौड़ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। दौड़ में महिला वर्ग में राधा भट्ट प्रथम, राधा कार्की द्वितीय और रजनी सतवाल ने तृतीय रही, पुरुष वर्ग में- प्रवीण कुमार प्रथम, रजत गुणवंत द्वितीय व पंकज कनवाल तृतीय रहे। वही, अधिकारी वर्ग में एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा प्रथम, बीएस मनकोटी द्वितीय व जीएस विष्ट तृतीय स्थान पर रहे। एसएसपी ने विजेताओं को नगद धनराशि देकर सम्मानित किया। नगर में पहली बार सरकारी स्तर पर नशे के विरुद्ध इतने बड़े कार्यक्रम का लोगों ने भरपूर का आनन्द लेते हुए कार्यक्रम की प्रशंसा की गई। कार्यक्रम में मुख्य विकास अधिकारी मनुज गोयल, जिला क्रीड़ा अधिकारी सीएल वर्मा, जिला सूचना अधिकारी अजनेश राणा, जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी राकेश जोशी, एसडीओ बीएसएनएल डाॅ. जेसी दुर्गापाल, बीएस मनकोटी, उपनिरक्षक हरीश पंत, हेमा एठानी, मुख्य अग्निशमन अधिकारी, पुलिस उपाधीक्षक, दूरसंचार निरीक्षक कोतवाली, प्रतिसार निरीक्षक व दौड़ को सफल बनाने में केमिस्ट ड्रगस्ट एसोशिएसन, होटल एसोशिएसन, जोशी एसोशिएट, सचिन हुन्डई, नैनीताल मोर्टस, जयश्री कालेज व रघुनाथ सिटी माँल व उप्रेती ड्रग हाउस की महत्वपूर्ण भूमिका रही।