अल्मोड़ा। सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय अल्मोड़ा द्वारा स्वामी विवेकानंद शोध एवं अध्ययन केंद्र की स्थापना करने के बाद इसमें निदेशक की नियुक्ति कर दी है। निदेशक पद पर योग विज्ञान विभाग के अध्यक्ष डॉ. नवीन भट्ट को नियुक्त किया गया है।
स्वामी विवेकानन्द शोध एवं अध्ययन केंद्र के राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय महत्व को देखते हुए विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. एनएस भंडारी द्वारा योग विज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. नवीन भट्ट को संयोजक की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी सौंपी है। डॉ. नवीन भट्ट पिछले 16 वर्षों से योग विज्ञान विभाग के अध्यक्ष है। जिनकी दर्जनों से अधिक पुस्तकें प्रकाशित हो चुकी है। राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अनेकों शोध पत्र प्रकाशित हो चुके हैं। स्वामी विवेकानन्द शोध एवं अध्ययन केंद्र के निदेशक के रूप में डा. भट्ट ने कहा है कि स्वामी विवेकानन्द ने उत्तराखंड में अनेकों अनुभूतियां अनुभव की है तथा वे हिमालय की उपत्यकाओं में वैदिक केन्द्र स्थापित करना चाहते थेए ताकि सामाजिक परिवर्तन किया जा सकें। उनके सपने की दिशा में प्रयास किया जाएगा।