छात्र-छात्राओं की सहूलियत के लिए बलूनी क्लासेस ने शुरू किया ऑनलाइन क्रैश कोर्स
देहरादून। लॉक डाउन के कारण घरों में बंद छात्र.छात्राओं को अब जेईई और नीट की तैयारी के लिए परेशान नहीं होना पड़ेगा। उत्तर भारत के सर्वश्रेष्ठ कोचिंग संस्थान बलूनी क्लासेज ने छात्रों की समस्या को देखते हुए 23 अप्रैल 2020 से ऑनलाइन क्रैश कोर्स शुरू किया है। इसके जरिए छात्र घर बैठे तैयारी कर परीक्षाओं में सफलता हासिल कर सकते हैं।
बलूनी ग्रुप ऑफ एजुकेशन के चेयरमैन डाण् नवीन बलूनी और एमडी विपिन बलूनी ने ऑनलाइन क्रैश कोर्स का शुभारंभ किया। डाण् नवीन बलूनी ने कहा कि लॉक डाउन के कारण छात्रों को कोचिंग का पर्याप्त मौका नहीं मिल पाया। हालांकि अप्रैल और मई में होने वाली परीक्षाएं फिलहाल टल गई हैए ऐसे में छात्रों के पास अब तैयारी करने के लिए पर्याप्त वक्त है। उन्होंने कहा कि बलूनी क्लासेज ने जो ऑनलाइन क्रैश कोर्स तैयार किया हैए इसमें टीचर्स के टॉपिक वाइज लेक्चरए पिछले वर्षों के पेपरए वर्कशीटए प्रैक्टिस पेपर और नियमित टेस्ट शामिल हैं।
किसी भी टॉपिक में समस्या होने पर छात्र संबंधित विषय की फैकल्टी के साथ चर्चा कर सकते हैं। जिसके बाद उनकी समस्या का समाधान भी किया जाएगा। उन्होंने कहा कि ऑनलाइन क्रैश कोर्स से मेडिकल और इंजीनियरिंग की तैयारी में जुटे छात्रों को निश्चित तौर पर लाभ होगा।











