फोटो- गुप्ता बंधुओ के नव दंपत्ति शशांक व शिवांगी को विवाह प्रमाण पत्र देते सब रजिस्ट्रार बशिष्ठ।
प्रकाश कपरूवाण
जोशीमठ। औली मे विवाह समारोह संपन्न होने के तुरंत बाद गुप्ता बंधुओ ने तहसील मुख्यालय जोशीमठ पंहुचकर वैवाहिक पंजीकरण कराया । सब रजिस्ट्रार/ तहसीलदार चंद्रशेखर बशिष्ठ ने नव दंपत्ति को प्रमाण विवाह प्रमाण पत्र दिए।
औली मे विवाह संपन्न होने के बाद अतुल गुप्ता पुत्र शंशाक के संग पुत्र बधू को लेकर सीधे तहसील मुख्यालय पंहुचे। यहाॅ सब रजिस्ट्रार के कार्यालय मे विवाह पंजीकरण कराया। पंजीकरण मे गवाह के रूप मे अजय गोयल व द्वारिका प्रसाद उनियाल ने हस्ताक्षर किए। इससे पूर्व पहली शादी के बाद अजय गुप्ता ने अपने पुत्र सूर्यकंात तथा पुत्र बधू कीर्तिका का भी नियमानुसार विवाह पंजीकरण कराया था।
गौरतलब है कि कर्जन रोड देहरादून निवासी अतुल गुप्ता के पुत्र शंशाक गुप्ता का विवाह झारंखंड राज्य के राॅची निवासी विशाल जालान की पुत्री शिवांगी के साथ संपन्न हुआ।