फोटो– अैाली मे चियर लिफट को आंनद उठाते पर्यटक।
प्रकाश कपरूवाण
जोशीमठ। नए साल का जश्न निपटते ही औली व जोशीमठ मे मौसम पैक हुआ। औली मे देर रात्रि तक बर्फबारी के आसार। औली मे पंर्यटको का आना जारी। चियर लिफट ने भी एक दिन मे सबसे अधिक पर्यटको के आवागमन कराने का रिकार्ड बनाया।
बर्फबारी के साथ नए साल का स्वागत करने औली व सीमांवर्ती क्षेत्र के अन्य पर्यटक स्थलो तक पंहुचे हजारों पर्यटको को बर्फबारी न होने से भले ही मायूस होना पडा हो। वावजूद इसके सैलानियों ने नए साल का जश्न धूम-धाम से मनाया। पर्यटको के स्वागत मे स्थानीय ब्यवसायियों ने स्थानीय लोक कला का प्रदर्शन कराकर पर्यटको को यहाॅ की संस्कृति से रूबरू कराया।
नए साल के जश्न के लिए औली पंहुचे पर्यटक हिमपात का आंनद तो नही उठा सके। लेकिन अभी भी औली मे पर्यटको के आने का क्रम पूर्ववत जारी है। मंगलवार को भी सडक मार्ग व रोप-वे से पर्यटको के औली पंहुचना जारी रहा। रोप-वे करीब तीन सौ से अधिक पर्यटक औली पंहुचे तो जोशीमठ-औली सडक मार्ग पर पूरे दिन वाहनो का आवागमन जारी रहा।
मंगलवार को औली पंहुचे पर्यटक संभवत हिमवर्षा का दीदार कर सकेगे। मंगलवार को दोपहर बाद अचानक मौसम मे बदलाव शुरू हुआ और सांय होते-होते ही औली सहित अन्य उच्च हिमालयी बुग्यालो मे मौसम एकदम पैक हो गया । यदि देर रात्रि तक मौसम का यही मिजाज रहा तो निश्चित बर्फबारी हो सकती है।
औली मे इस वर्ष पर्यटको की बेहताशा संख्या का इसी बात से अंदाजा लगाया जा सकता है कि औली मे संचालित हो रही आठ सौ मीटर की चियर लिफट से एक दिन मे सैर करने वाले पंर्यटको की संख्या सबसे ज्यादा रही। रोप-वे परियोजना के संचालन प्रबंधक इंजीनियर दिनेश भटट के अनुसार 31 दिसबंर को औली मे चियर लिफट से सैर करने वाले पर्यटकों की संख्या एक हजार छ सौ रही। जो अब तकी सबसे अधिक संख्या है। उन्होने बताया कि 31दिसबर को रोप-वे से चार सौ पयर्टक औली पंहुचे तो साल के पहले दिन तीन सौ अधिक पर्यटक औली पंहुचे।