रिपोर्ट:लक्ष्मण नेगी
जोशीमठ/चमोली। चमोली गीरा वांसा के ग्रामीणों ने आज जिलाधिकारी चमोली से भेंट कर प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत गीरा वांसा मैं हो रही कटिंग में आ रही परेशानी के बारे में जिलाधिकारी को अवगत कराया गया और कहा गया कि तत्काल जिला प्रशासन मध्यस्थता करते हुए जो परिवार कटिंग के नीचे वाले हिस्से में आ रहे हैं उन्हें अस्थाई रूप से कुछ दिन के लिए पुनर्वास की कार्यवाही की जानी चाहिए। जिससे मोटर मार का कार्य सुचारू से चल सके। इस संबंध में उन्होंने जिलाधिकारी एवं मुख्य विकास अधिकारी चमोली के कार्यालय में जाकर अपने ज्ञापन प्रस्तुत किया मुख्य विकास अधिकारी चमोली के द्वारा उचित कार्रवाई करने का आश्वासन दिया ज्ञापन देने वालों में राजेंद्र सिंह रावत कुंदन सिंह सजवान वन पंचायत सरपंच नीरज मेहरा देवग्राम सहित अन्य लोगउपस्थित थे राजेंद्र सिंह सिंह रावत ने कहा कि यदि मोटर मार्ग काम बंद किया गया तो व्यापक आंदोलन किया जाएगा।