रिपोर्ट:प्रियांशु सक्सेना
डोईवाला। यूथ क्लब जॉलीग्रांट और भाजयुमो डोईवाला की ओर से जॉलीग्रांट में वॉलीबाल प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया। भाजपा जिला अध्यक्ष रविंद्र राणा ने कहा कि खेलों में ज्यादा रुचि दिखानी चाहिए, खेल प्रतियोगिताएं खिलाड़ियों को अपने जीवन में विपरीत परिस्थितियों का सामना करने के लिए तैयार करती है तथा चुनौती परिवर्तन की सूरत में डटकर मुकाबला करना सिखाती है। मंडल अध्यक्ष नरेंद्र नेगी ने कहा कि खेलों में नियमित रूप से भाग लेने से शारीरिक विकास को भी बढ़ावा मिलता है। वही खेल सफलता के लिए अवसर एवं खिलाड़ी में आत्मविश्वास पैदा करता है। प्रतियोगिता में अलग-अलग क्षेत्र की 20 टीमों ने भाग लिया। कार्यक्रम में दिनेश त्रिपाठी, मनीष छेत्री, गणेश रावत, विशाल पाल, आशीष मनवाल, राहुल, ललित जायसवाल आदि मौजूद रहे।