रिपोर्ट:प्रियांशु सक्सेना
डोईवाला। भारत की पूर्व प्रधानमंत्री स्व इंदिरा गाँधी के शहादत दिवस पर उन्हें श्रद्धांजलि दी। वहीं भारत रत्न लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल के जन्मदिवस पर उनको याद किया। मंगलवार को नगर कांग्रेस कमेटी द्वारा गन्ना समिति के किसान सभागार में विचार गोष्टी एवं श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। नगर अध्यक्ष करतार नेगी ने कहा कि स्व इंदिरा गाँधी ने बैंकों का राष्ट्रीयकरण कर देश की अर्थव्यवस्था को मजबूत किया था। जिला अध्यक्ष मोहित उनियाल ने कहा कि सरदार पटेल ने देश को एक सूत्र में पिरोने का काम किया था। इस मौके पर प्रदेश सचिव सागर मनवाल, गन्ना समिति अध्यक्ष मनोज नौटियाल, एडवोकेट फूल सिंह लोधी, सुनील वर्मा, संजीव भट्ट, प्रमोद कपरुवान, स्वतंत्र बिष्ट, गौरव मल्होत्रा, आरिफ अली, महेन्द्र भट्ट आदि लोग उपस्थित थे।