रिपोर्ट:प्रियांशु सक्सेना
डोईवाला। राज्य स्तरीय क्रीड़ा प्रतियोगिता के अन्तर्गत हिन्दी सुलेख प्रतियोगिता में राजकीय प्राथमिक विद्यालय अपर जौली की कक्षा-3 की छात्रा साक्षी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कालेज के क्रीड़ा परिसर में आहुत हिन्दी सुलेख प्रतियोगिता में अपर जौली की कक्षा-3 की छात्रा साक्षी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया तथा द्वितीय स्थान इसी विद्यालय के कक्षा-5 के छात्र प्रजेश सिंह ने प्राप्त कर जनपद देहरादून, विकासखंड डोईवाला तथा जौलीग्रांट संकुल को गौरवान्वित किया।विद्यालय के प्रधानाध्यापक सिद्धार्थ शर्मा तथा शिक्षिका कालिंदी नेगी ने इसे विद्यालय द्वारा टीम भावना से कार्य करने को इसका श्रेय दिया। लेख सुधार के लिए कार्ययोजना बनाकर सतत् प्रयास व लेख सुधार को विद्यालय विकास योजना का अनिवार्य अंग बनाए जाने व नवाचारों को अपनाने से इस प्रकार के परिणाम प्राप्त होना सभी के लिए प्रेरणास्रोत होगा।विद्यालय द्वारा लेख सुधार, योगाभ्यास जैसे नवाचारों को विद्यालय की शिक्षा व्यवस्था का अनिवार्य हिस्सा बनाने से छात्र छात्राओं का सर्वांगीण विकास परिलक्षित हो रहा है व समाज का सरकारी विद्यालयों के प्रति दृष्टिकोण भी बदला है।ग्रामवासियों, अभिभावकों, नगर पालिका अध्यक्ष सुमित्रा मनवाल, पार्षद संगीता डोभाल, पूर्व प्रधान सागर मनवाल द्वारा विद्यालय की इस उपलब्धि पर हर्ष व्यक्त किया गया।