रिपोर्ट:प्रियांशु सक्सेना
डोईवाला। इंडियन स्पोर्ट एसोसिएशन के तत्वधान में 30 और 31 अक्टूबर को इंटीग्रल यूनिवर्सिटी लखनऊ में नेशनल प्रतियोगिता आयोजित हुई, जिसमे रेडियंट पब्लिक स्कूल के खिलाड़ियों ने अंडर 17 में रजत पदक अपने नाम किया।प्रेमनगर स्थित रेडियंट पब्लिक स्कूल ने फुटबॉल में रजत पदक जीतकर क्षेत्र का नाम रोशन किया है। स्कूल प्रबंधक रामेश्वर प्रसाद लोधी ने खिलाड़ियों को सम्मानित किया और हौसला अफजाई करते हुए कहा कि क्षेत्र में खिलाड़ियों में प्रतिभा की कमी नहीं है इन खिलाड़ियों को सही मार्गदर्शन की आवश्कता है ताकि और बेहतर प्रदर्शन कर सके।प्रधानाचार्य अजय गुप्ता ने कहा कि खिलाड़ियों के अथक समर्पण, कठोर परीक्षण और दृढ़ संकल्प से ही रजत पदक जीतने का सपना साकार हुआ है। पीटीआई शिक्षक धर्मवीर सिंह ने बताया कि इससे पूर्व राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में इसी टीम ने कांस्य पदक जीता था।इस मौके पर कप्तान शैलेंद्र जोशी, शलोक, गोलकीपर अनुज लोधी, लविश नेगी, रोहित सिंह, अंशुल रावत, आयुष रावत, लोकेंद्र जोशी, हर्षित शर्मा, अमन बलूनी आदि मौजूद है।