रिपोर्ट:प्रियांशु सक्सेना
डोईवाला। शुगर कंपनी लिमिटेड डोईवाला का पेराई सत्र 2023-24 का शुभारंभ हो गया। बुधवार को 32 लाख कुंतल गन्ने की पेराई व 10.50 प्रतिशत रिकवरी पाने के लक्ष्य के साथ शुरू हुई।मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल और स्थानीय विधायक बृजभूषण गैरोला ने विधिवत पूजा अर्चना के बाद क्रेन करियर में गन्ने की पुली डालकर नए पेराई सत्र को शुरू कराया।मिल में प्रथम गन्ने की ट्रैक्टर बुग्गी लाने वाले कृषक सुरेंद्र सिंह राणा और प्रथम गन्ने का ट्रैक्टर ट्राली लाने वाले कृषक अरुण कुमार जॉलीग्रांट को अतिथियों द्वारा उसे माला पहना और कंबल भेट कर सम्मानित किया।शहरी विकास मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि चीनी मिल क्षेत्र की जनता की आर्थिकी का मुख्य साधन है जिस कारण इस मिल की उन्नति में ही कर्मचारी, कृषक गणों एवं व्यापारियों का हित निहित है।विधायक बृजभूषण गैरोला ने कहा कि यह मिल किसान भाइयों की है इस मिल पर सबसे ज्यादा अधिकार उनका ही है। साथ ही कहा कि किसान साफ सुथरा, जड़ पत्ती रहित ताजा गन्ने आपूर्ति करें, जिससे चीनी रिकवरी मे अधिकतम बढ़ोतरी संभव हो सकेगी।पूर्व राज्य मंत्री करन बोरा ने कहा की यह मिल क्षेत्रीय जनता की रीढ़ है। गन्ना सचिव विजय यादव ने कहा की चीनी मिलों को घाटे से उबारने के लिए प्रयास हो रहे हैं और समस्याओं का निदान पूरी प्राथमिकता के साथ किया जा रहा है।अधिशासी निदेशक दिनेश प्रताप सिंह ने कई नए सत्र में लगभग 32 लाख कुंतल गन्ना प्राप्त 10.50 प्रतिशत चीनी रिकवरी का लक्ष्य रखा गया है। बताया कि गन्ना क्रय केंद्रों को कंप्यूटरकृत किया गया है।कार्यक्रम में समाजसेवी अलका सिंह, ब्लॉक प्रमुख भगवान सिंह पोखरियाल, रविंद्र राणा, मनोज नौटियाल, नगीना रानी, मंडल अध्यक्ष नरेंद्र नेगी, आरती लखेड़ा, विक्रम नेगी, सागर मनवाल, अरविंद शर्मा, गोपाल शर्मा, विजय शर्मा, सुषमा चौधरी आदि थे।