रिपोर्ट:प्रियांशु सक्सेना
डोईवाला। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मन की बात कार्यक्रम का 107वा संस्करण भाजपा कार्यकर्ताओं ने मंडल के बूथो में सुना। मन की बात कार्यक्रम में पीएम मोदी ने सर्वप्रथम 26 नवंबर को मुंबई में आतंकी हमले मे अपना जीवन गंवाने वाले सभी लोगों को श्रद्धांजलि दी। भानियावाला बूथ 76 पर मंडल अध्यक्ष नरेंद्र नेगी और 82 पर बूथ अध्यक्ष आरती लखेड़ा के नेतृत्व मन की बात कार्यक्रम सुना गया। कहा की प्रधानमंत्री मोदी ने जल संरक्षण की अपील की है। उधर, नुन्नावाला बूथ नंबर 88 में पूर्व जिला मंत्री मनीष नैथानी के नेतृत्व में मन की बात कार्यक्रम को सुना गया। उन्होंने कहा पीएम मोदी का वोकल फॉर लोकल अभियान समृद्ध भारत के द्वार खोल रहा है इससे अर्थव्यवस्था को मजबूती मिल रही है। कार्यक्रम में संगीता काला, मीना उनियाल, पार्थ कला, गणेश रावत आशीष कुमार, सभासद ईश्वर रौथाण, सुन्दर लोधी, रणबीर पवार, रामेश्वर चौधरी, बलवंत सजवान, रवि आदि मौजूद रहे।