रिपोर्ट:प्रियांशी सक्सेना
डोईवाला। शहीद दुर्गा मल्ल राजकीय महाविद्यालय में तृतीय श्रेणी कार्मिकों के लिए कार्यालय एवं वित्तीय प्रबंध विषय को लेकर प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। उच्च शिक्षा विभाग की ओर से उत्तराखंड सरकार के तत्वाधान में दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। जिसमें गढ़वाल मण्डल के समस्त महाविद्यालयों से कुल 65 कार्मिक उपस्थित हुए। सोमवार को प्रशिक्षण कार्यक्रम के उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि विधायक बृजभूषण गैरोला ने प्रशिक्षण को अत्यंत आवश्यक बताते हुए कहा सभी के सहयोग और कल्याण की भावना से कार्य होना चाहिए।
उत्तराखंड राज्य उन्नयन समिति उपाध्यक्ष डॉ देवेंद भसीन ने समय समय पर संपूर्ण सिस्टम को अत्याधुनिक बनाने की आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए, प्रशिक्षित होने और तकनीकी रूप से शिक्षित होने पर जोर दिया।उच्च शिक्षा विभाग संयुक्त निदेशक डॉ आनंद उनियाल ने प्रशिक्षण के उद्देश्य को स्पष्ट करते हुए कहा कि तृतीय श्रेणी कार्मिकों को स्वयं को अधिक उपयोगी, सहयोग की भावना रख कर सहायता करने के उद्देश्य से कार्य को प्रतिपादित करना चाहिए। प्राचार्य डॉ डीसी नैनवाल ने अतिथियों को सम्मानित कर प्रशिक्षण शिविर की महत्ता पर प्रकाश डाला। उन्होंने आचरण नियमावली एवं सरकारी सेवा की सामान्य शर्तों के बारे में बताया।कार्यक्रम में उपनिदेशक डॉ ममता नैथानी, वित्त नियंत्रक सुनील रतूड़ी, त्रिलोक सिंह नेगी, प्रेम सागर आदि ने भी शिविर के उद्देश्य पर अपना विचार रखे। इस मौके पर प्रो एनडी शुक्ला, डॉ पल्लवी मिश्रा, डॉ संतोष वर्मा, डॉ प्रमोद पंत, डॉ राखी पंचोला, डॉ कंचन सिंह, डॉ अफ़रोज़ इकबाल, डॉ किरण आदि मौजूद रहे।