रिपोर्ट: प्रियांशु सक्सेना
डोईवाला (एसएनबी)। डोईवाला शुगर मिल कम्पनी लि० द्वारा बृहस्पतिवार को विभिन्न गन्ना समिजियों के माध्यम से पेराई सत्र 2023-24 के लिए गन्ना का भुगतान जारी किया गया है। जो 20 नवंबर से 28 नवंबर 2023 तक किसानों द्वारा आपूर्ति किए गये गन्ना का भुगतान है। जिसके अंतर्गत डोईवाला शुगर मिल सहकारी गन्ना विकास, समिति डोईवाला को रू0 131.48 लाख, देहरादून समिति को रू० 56.51 लाख, ज्वालापुर समिति को रू0 63.11 लाख, रूडकी समिति को रू0 101.25 लाख, लक्मर समिति को रू0 03.92 लाख एंव पाँवटा समिति को रू0 12.89 लाख, कुल 3.69 करोड़ या (369.16 लाख) के चैक गन्ना मूल्य भुगतान के लिए जारी किये गए है। अधिशासी निदेशक डीपी सिंह ने बताया की जारी भुगतान से सैकड़ो किसान लाभान्वित होंगे। बताया की विगत कई वर्षों के इतिहास में सिल में किसानों द्वारा आपूर्ति किये गये गन्ने का भुगतान पहली बार दिसम्बर माह में प्रथम किश्त जारी की गई है। वहीं, किश्त जारी होने पर किसानों ने मिल प्रबंधन का आभार जताया।