रिपोर्ट:प्रियांशु सक्सेना
डोईवाला। समाजसेवी संस्था लोक हितकारी परिषद ने नगर के तीन विद्यालयों के 125 से ज्यादा छात्राओं को ऊनी स्वेटरों का वितरण किया बतौर मुख्य अतिथि डोईवाला विधायक बृजभूषण गैरोला ने कहा कि समाज सेवी संस्थाएं उत्प्रेरक की तरह होती हैं जो समाज की आवश्यकताओं को पूरा करने में अहम योगदान देती हैं।शुक्रवार को पब्लिक इंटर कॉलेज में लोक हितकारी परिषद के स्वेटर वितरण कार्यक्रम में आर्य कन्या इंटर कॉलेज, राजकीय कन्या पूर्व माध्यमिक विद्यालय ,पब्लिक इंटर कॉलेज डोईवाला के आवश्यकता मंद छात्र-छात्राओं को ऊनी वस्त्र दिए गए।कार्यक्रम में पहुंचे पूर्व राज्य मंत्री करन सिंह बोरा गन्ना समिति डोईवाला के अध्यक्ष मनोज नौटियाल अधिवक्ता मनोहर सैनी गुरुद्वारा सिंह सभा के प्रधान गुरदीप सिंहभाजपा नेता विक्रम सिंह नेगी,विनय कंडवाल लायंस क्लब के अध्यक्ष दीपांकर बागड़ी आदि ने कहा कि छात्र जीवन हमारे लक्ष्य का निर्धारण करता है और इस काल में किसी भी छात्र को अभाव से नहीं गुजरा चाहिए, ऐसे में जो संस्थाएं उनके लिए आगे बढ़कर सहायता का हाथ बढ़ा रही है वह वास्तव में प्रशंसनीय कार्य कर रही है।इससे पूर्व मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक बृजभूषण गैरोला ने मां शारदा के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। छात्रा अदिति सेमवाल, श्रुति नौटियाल ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया। परिषद के मंडलीय अध्यक्ष अश्वनी गुप्ता के संचालन में चले।कार्यक्रम में परिषद के जिला अध्यक्ष उदय चंद पाल महामंत्री नवल किशोर यादव के अलावा प्रधानाचार्य नरेश कुमार वर्मा , नरेंद्र नेगी, यश गोयल, राकेश गुप्ता, अवतार सिंह सैनी , मनमोहन नौटियाल ,मनीष नेगी, कुलदीप सैनी, दिनेश वर्मा , सुंदर लोधी शिक्षक अवधेश सेमवाल, आशुतोष डबराल, तेजवीर सिंह, राधा गुप्ता, मोनिका, सुदेश सहगल, चारू वर्मा के अलावा काफी संख्या में छात्राएं उपस्थित थे।