रिपोर्ट: प्रियांशु सक्सेना
डोईवाला। पब्लिक इंटर कॉलेज में कोतवाली पुलिस द्वारा ड्रग्स फ्री उत्तराखंड मिशन के तहत छात्र-छात्राओं को नशे से दूर रहने और उसके दुष्प्रभावों को बताने के लिए संवाद कार्यक्रम किया गया।शनिवार को विद्यालय में ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन 2025 के तहत छात्र-छात्राओं का मार्गदर्शन करने पहुंचे डोईवाला कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक होशियार सिंह पंखोली ने कहा कि राज्य को नशे से मुक्त करने के लिए जन सहयोग की सर्वाधिक आवश्यकता है।इसी के तहत जगह-जगह पर ऐसी कार्यशालाओं का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि छात्र जीवन भविष्य निर्माण का समय होता है, ऐसे में यदि कोई नशे की गिरफ्त में आ जाए तो उसके साथ-साथ परिवार का भविष्य भी अंधकार में हो जाता है।उन्होंने छात्र-छात्राओं को नशे से दूर रहने की शिक्षा देते हुए इसके लिए जन जागरूकता में अपना सहयोग देने की भी बात कही। प्रधानाचार्य नरेश कुमार वर्मा ने कहा कि छात्र-छात्राओं को किसी भी प्रकार के नशे को अपने जीवन में शामिल नहीं करना चाहिए। यह पूरी तरह से बर्बादी का कारण बनता है।इस दौरान आलोक जोशी, अश्वनी गुप्ता, सुदेश सहगल, राधा गुप्ता, किरण बिष्ट, तेजवीर सिंह, सुधीर सैनी, भूपेंद्र कुमार आदि छात्र छात्राएं मौजूद थे।