रिपोर्ट:प्रियांशु सक्सेना
डोईवाला। शुगर मिल का पेराई सत्र शुरू हुए करीब डेढ़ माह का समय बीत चुका है परंतु अभी तक भी राज्य सरकार ने गन्ना का मूल्य घोषित नही किया। जिस कारण गन्ना किसानों में नाराजगी है।सोमवार को गुस्साए किसानों ने भारतीय किसान यूनियन टिकैत के बैनर तले डोईवाला शुगर मिल गेट पर सांकेतिक धरना प्रदर्शन कर सरकार से शीघ्र ही गन्ना मूल्य घोषित करने की मांग की।वहीं,आक्रोश व्यक्त करते हुए किसानों ने मिल अधीक्षक के माध्यम से सरकार को ज्ञापन प्रषित किया। कहा यदि सरकार जल्दी मूल्य घोषित नहीं करती तो गन्ना किसान सचिवालय/ विधानसभा को कूच करेंगे।प्रदर्शन स्थल पर गन्ने पर मी भी उत्तराखंड कु गन्ना छो मैरु मूल्य कम किलो छो के पोस्टर लगाए हुए थे। किसानों ने ₹500 प्रति कुंतल गन्ना मूल्य घोषित करने की मांग की।प्रदर्शन करने वालों में जिला अध्यक्ष सुरेंद्र खालसा, गन्ना समिति अध्यक्ष मनोज नौटियाल, गुरदीप सिंह, सागर मनवाल, फुरकान अहमद, उमेद बोरा, पन्ना लाल गोयल, जितेंद्र कुमार, पुरन सिंह, उस्मान आदि मौजूद रहे।












