रिपोर्ट:प्रियांशु सक्सेना
डोईवाला। सट्टे का अवैध कारोबार करने वाले दो लोगों को पुलिस ने रंगे हाथों गिरफ्तार किया। अपराधियो एवं असमाजिक तत्वो के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही के लिए प्रचलित ऑपरेशन प्रहार के तहत पुलिस ने चैकिंग करते हुए सट्टे का अवैध कारोबार करने वाले दो लोगों को पकड़ा। रविवार को कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत हॉट बाजार केशवपुरी से अभियुक्त संदीप (43) निवासी हरियाणा हाल पता केशवपुरी बस्ती और सुखवेन्द्र उर्फ सुक्खी (27) निवासी रेशम माजरी को 5,670 रुपए नकदी समेत कापी व सट्टा पर्ची के साथ गिरफ्तार किया। पुलिस ने बताया की दोनो अभियुक्तों के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत किया गया है।











