रिपोर्ट:प्रियांशु सक्सेना
डोईवाला। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् द्वारा स्वामी विवेकानंद जयंती के उपलक्ष में सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। शुक्रवार को युवा दिवस पर सरस्वती विद्या मंदिर डोईवाला में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें काफी संख्या में छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग किया। सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर रोहित पाल, द्वितीय स्थान पर अभिनव गोपाल राणा व तृतीय स्थान पर अक्षित, अर्पित तथा गौरव रहे। छात्र संघ अध्यक्ष मोहित डंगवाल ने बताया की युवा दिवस पर डोईवाला महाविद्यालय के छात्र संघ पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने स्वामी विवेकानंद के छायाचित्र पर माल्यार्पण कर विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस दौरान अंशुल कृषाली, प्रशांत डोभाल, आदि थे।