रिपोर्ट:प्रियांशु सक्सेना
डोईवाला। भाजपा बूथ सत्यापन कार्यक्रम के तहत प्रेम नगर बाजार बैठक का आयोजन किया गया। मंडल प्रवासी सुदेश कंडवाल ने बूथ अध्यक्षों और पन्न प्रमुखो से कहा कि अगर हमें मतदान की संख्या बढ़ानी है तो कार्यकर्ताओं को घर-घर जाकर नये मतदाता बनाने और साथ ही लोकतंत्र की मजबूती के लिए मतदान करने के लिए जागरूक करना बहुत आवश्यक है ताकि 100 प्रतिशत मतदान से लोकतंत्र का सही स्वरूप बन सके। पूर्व ब्लॉक प्रमुख नगीना रानी ने कार्यकर्ताओं से कहा कि आने वाले निकाय चुनाव और लोकसभा का चुनाव में प्रत्येक बूथ पर पैनी नजर रखने की आवश्यकता है कोई भी मतदाता मतदान करने से वंचित नहीं रहना चाहिए और केंद्र और राज्य सरकार की जनकल्याण योजना के बारे में भी अवगत करें। बैठक में मंडल अध्यक्ष नरेंद्र नेगी, रामेश्वर लोधी, मनीष नैथानी, मनमोहन नौटियाल, अवतार सिंह, रूपचंद उत्तम राजपूत, अंकित लोधी, सुंदर लोधी आदि मौजूद थे।