रिपोर्ट:प्रियांशु सक्सेना
डोईवाला। आगामी छात्र संघ चुनाव को लेकर छात्र नेता व संगठन सक्रिय हो गए हैं और महाविद्यालय से संबंधित समस्याओं के समाधान के लिए प्रयत्न कर रहे हैं।भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन (एनएसयूआई) की ओर से नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी को ज्ञापन दिया गया। छात्र नेता संजू ठाकुर ने बताया की शहीद दुर्गा मल्ल राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय परिसर में झाड़ियां हो रही है और जगह जगह पानी जमा हुआ है। महाविद्यालय में छात्र छात्राएं मच्छरों के काटने से परेशान है और उन्हे डेंगू आदि बीमारियां होने का भी खतरा है। एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने महाविद्यालय से झाड़ियां को कटवाने, ब्लीचिंग पाउडर छिड़काव व फॉगिंग करवाने की मांग की। ज्ञापन देने वालों में छात्रसंघ कोषाध्यक्ष इंदु कश्यप, छात्र नेता सौरभ बिष्ट, योगिता कोहली,नवजोत सिंह,तानिया,तुषार पाल, ईशा, आशीष पंवार मौजूद थे।वहीं दूसरी ओर आजाद ग्रुप के कार्यकर्ताओं ने छात्र छात्राओं की समस्या को लेकर प्राचार्य से मुलाकात की। शुक्रवार को आजाद ग्रुप के कार्यकर्ता छात्र नेता पायल पंवार के नेतृत्व में प्राचार्य से मिले और महाविद्यालय मे छात्रों के विषय बदलाव समस्या और जबरन उनके नापसंद के विषय थोपने जैसे आदि समस्या को लेकर प्राचार्य से मुलाकात की। और जल्द से जल्द समाधान की मांग की।