रिपोर्ट:प्रियांशु सक्सेना
डोईवाला। नगर कांग्रेस कमेटी डोईवाला द्वारा पूर्व राष्ट्रपति डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्मदिन (शिक्षक दिवस) के अवसर पर गोष्ठी आयोजित की गई।मंगलवार को शिक्षक दिवस के उपलक्ष्य में परवादून कांग्रेस कार्यालय डोईवाला में एक गोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसमे कार्यकर्ताओं ने उनके चित्र पर पुष्पांजली अर्पित की गई।नगर अध्यक्ष करतार नेगी ने कहा कि एक शिक्षक ही सभ्य समाज का निर्माण करता है। देश और समाज के निर्माण में शिक्षक का बहुत बड़ा योगदान होता है।डॉ राधाकृष्णन भारतीय संस्कृति के संवाहक, प्रख्यात शिक्षाविद, महान दार्शनिक और एक आस्थावान हिन्दू विचारक थे। उनके इन्हीं गुणों के कारण सन् 1954 में भारत सरकार ने उन्हें सर्वोच्च सम्मान भारत रत्न से अलंकृत किया था।जिलाध्यक्ष मोहित उनियाल ने कहा कि जिस प्रकार एक अच्छा शिल्पकार किसी भी पत्थर को तराशकर उसे खूबसूरत रूप दे सकता है और एक कुम्हार गीली मिट्टी को सही आकार प्रदान कर सही आकार के खूबसूरत बर्तन बनाता है।समाज में वही भूमिका एक शिक्षक अदा करता है, इसीलिए शिक्षक को समाज के असली शिल्पकार का भी दर्जा दिया जाता है। इस दौरान गन्ना समिति अध्यक्ष मनोज नौटियाल, जिला महासचिव राहुल सैनी, रानीपोखरी मंडल अध्यक्ष सुमित कुमार, स्वतंत्र बिष्ट, कमल अरोड़ा, अकरम, उस्मान, सावन राठौर, एनएसयूआई राष्ट्रीय प्रवक्ता आरिफ अली आदि मौजूद रहे।