रिपोर्ट:कमल बिष्ट
कोटद्वार। उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूड़ी भूषण ने विधानसभा कोटद्वार के जगदीश पुरम में शिव शक्ति मंदिर में शारदीय नवरात्र की अष्टमी की शुभ पर्व पर विधि-विधान से कन्या-पूजन की। वहीं विधानसभा अध्यक्ष ने आदि शक्ति भगवती के उपासना पर्व अष्टमी पर प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं देते हुए सुख समृद्धि की कामना की। विधानसभा अध्यक्ष ने कोटद्वार के जगदीश पुरम के शिव शक्ति मंदिर में अष्टमी के सुअवसर पर पूजा अर्चना की ओर कन्याओं को भोजन करा कर आशीर्वाद प्राप्त किया। इस अवसर पर महिला मोर्चा द्वारा आयोजित नारी शक्ति वंदन अधिनियम पर महिला सम्मेलन आयोजित किया गया, जिस पर विधानसभा अध्यक्ष ने सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा की इस बिल के आने से जहां नारी शक्ति का प्रतिनिधित्व और मजबूत होगा, वहीं इनके सशक्तिकरण के एक नए युग की शुरुआत होगी। यह सिर्फ एक कानून नहीं है, बल्कि इसके जरिए राष्ट्र निर्माण में अमूल्य भागीदारी निभाने वाली देश की माताओं, बहनों और बेटियों को उनका अधिकार मिला है। इस ऐतिहासिक कदम से जहां करोड़ों महिलाओं की आवाज और बुलंद होगी, वहीं उनकी शक्ति, साहस और सामर्थ्य को एक नई पहचान मिलेगी।विधानसभा अध्यक्ष ने कहा की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस बिल के माध्यम से महिलाओं को सशक्त करने का कार्य किया है उनकी करनी और कथनी में कोई फर्क नहीं, आज वे महिलाओं को ऐसे पदों पर बैठने का प्रयास कर रहे हैं जिससे महिला देश के विकास में निर्णायक भूमिका निभाए और देश को आगे बढ़ाने पुरषों के साथ कंधे से कंधा मिला कर चले।इस दौरान जिला अध्यक्ष वीरेंद्र रावत, मंडल अध्यक्ष हरी सिंह पुंडीर, पार्षद शशिबाला खंतवाल, पिंकी खंतवाल, रेखा सुंद्रियाल, ज्योति सिंह आदि मौजूद रहे।