रिपोर्ट:कमल बिष्ट
पौड़ी गढ़वाल। आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन को लेकर जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ0 आशीष चौहान ने कलेक्ट्रेट सभागार में राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की। उन्होंने उप निर्वाचन अधिकारी को बीएलओ के माध्यम से आगामी लोकसभा निर्वाचन हेतु गंभीरता से कार्य करवाने के निर्देश दिये हैं। उन्होंने कहा कि जनपद में शतप्रतिशत मतदान हो इसके लिए भी उच्च स्तर पर कार्य करना सुनिश्चित करें।जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि 1 जनवरी, 2024 की अर्हता तिथि के आधार पर विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम -2024 के अंतर्गत दावे आपत्तियों का निस्तारण की अंतिम प्रकाशन तिथि बढ़ा दी गई है। जिसमें दावे एवं आपत्ति निस्तारण की तिथि 26 दिसम्बर, 2023 से 12 जनवरी, 2024 तक, स्वास्थ्य मापदंडों की जांच करना और अंतिम प्रकाशन के लिए आयोग की अनुमति प्राप्त करना व डेटाबेस को अद्यतन करना और पूरकों का मुद्रण की तिथि 1 जनवरी, 2024 से बढ़ाकर 17 जनवरी, 2024 तक तथा मतदान सूची का अंतिम प्रकाशन 5 जनवरी, 2024 से 22 जनवरी, 2024 तक बढ़ा दी गई है।साथ ही उन्होंने कहा कि जनपद के समस्त विधानसभा में 18 से 19 आयुवर्ग में अनुमानित जनसंख्या के आधार पर कुल 24818 नागरिक हैं जिसके सापेक्ष पुनरीक्षण अवधि में कुल प्राप्त प्रारूप 5854, निस्तारित दावें-आपत्ति 5678 व 176 दावे आपत्तियों पर निस्तारण की कार्यवाही गतिमान है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में जनपद के अंतर्गत विधानसभा क्षेत्रवार कुल मतदाता 570466 हैं। समाज कल्याण विभाग से प्राप्त दिव्यांग पेंशनर्स कुल 6540 हैं, जिनमें से 6007 दिव्यांग मतदाताओं का नाम ईआरओ नैट में दर्ज कर दिया गया है, जबकि अन्य के नाम दर्ज करने हेतु कार्यवाही की जा रही है।बैठक में उप निर्वाचन अधिकारी ईला गिरी, सहायक निर्वाचन अधिकारी राजेंद्र सिंह अधिकारी व राजनैतिक दलों से राजेंद्र सिंह राणा, भरत रावत, त्रिलोक सिंह, नीलम रावत सहित अन्य उपस्थित थे।