रिपोर्ट -धनवीर कुंमाई
मसूरी। मसूरी में किताब घर स्थित होटल के सभागार में लायंस क्लब मसूरी हिल द्वारा चिकित्सा सम्मान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। क्लब द्वारा मंडलाध्यक्ष के आह्वान पर अपने मसूरी नगर के सात चिकित्सको का सम्मान करते हुए नवीन सत्र 2024-25 का आगाज किया।इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासनिक अकादमी के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ मयंक बडोला, सर्जन डॉ कृष्णा रेड्डी,दन्त चिकित्सक डॉ प्रतीक पाण्डेय, डॉ सान्या ढिंगरा, डॉ विपुल तोमर एवं बेलवोंनेन्स केअर सेंटर बर्लोगंज की चिकित्साधिकारी डॉ स्नेहा पंवार,डॉ शिल्पा रावत को मंडलाध्यक्ष के प्रशस्ति पत्र, अंग वस्त्र, एवं स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मान किया गया।इस अवसर पर चिकित्सा क्षेत्र में विभिन्न कार्यक्रमों के संचालन,मसूरी में आम नागरिक के लिये चिकित्सा सुविधाओं का अभाव,जन हित मे किये जाने वाले विभिन्न विषयों पर व्यापक चर्चा भी की गई।मुख्य अतिथि लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासनिक मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ मयंक बडोला द्वारा चिकित्सक बनने में माता पिता के त्याग, मेहनत,संघर्ष पर विस्तार से चर्चा करते हुए चिकित्सा क्षेत्र में चिकित्सकों के अथाह योगदान को सराहते हुए क्षय रोग निवारण में क्लब के सहयोग का आह्वान किया तथा मसूरी में क्लब की माँग पर जन हित में अपने सभी चिकित्सकों की योग्यता एवं अनुभव का मसूरी की जनता को निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर के माध्यम से लाभ देने का आश्वासन भी दिया गया।
इस अवसर पर तीन नये सदस्यों संदीप गोयल,मोनिका अग्रयाल एवं ममता भाटिया द्वारा क्लब की सदस्यता ग्रहण की गई।क्लब के वरिष्ठ सदस्यों द्वारा उन्हें लायंस की पिन लगा कर क्लब में स्वागत किया गया।
क्लब अध्यक्ष लायन प्रवीण गुप्ता द्वारा सभी का स्वागत किया गया,सचिव लायन अनुज तायल द्वारा कार्यक्रम का संचालन किया गया,स्वास्थ्य चैयरमैन लायन ए एस पंवार द्वारा सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया गया,लायन एम एम शर्मा द्वारा लायंस क्लब द्वारा आयोजित विभिन्न सेवा कार्यक्रमों की सभी को जानकारी दी गयी,इस अवसर पर लायन आर एन माथुर,लायन शिव अरोरा,लायन जी के गुप्ता,लायन विवेक बहुगुणा,लायन निधि बहुगुणा,लायन मधुलिका माथुर, लायन रजनी पंवार सहित विभिन्न लायन सदस्यों एवं अतिथियों ने कार्यक्रम को सुशोभित किया।सभी सम्मानित चिकित्सकों द्वारा सम्मान से अभिभूत हो कर जन हित में हर संभव सहयोग देने का आश्वासन देते हुए क्लब के प्रति आभार व्यक्त किया गया।