रिपोर्ट:कमल बिष्ट
कोटद्वार। स्व. शशिधर भट्ट स्मृति खेल संस्था की ओर से राजकीय स्पोर्ट्स स्टेडियम में स्व. शशिधर भट्ट की स्मृति में आयोजित 23वें गढ़वाल कप फुटबॉल टूर्नामेंट का आज बुधवार को रंगारंग आगाज हो गया है। स्पोर्ट्स क्लब कोटद्वार को हराकर थर्ड गढ़वाल ने उद्घाटन मैच जीता। दूसरे मैच में पौड़ी पैंथर ने जीत दर्ज की है।टूर्नामेंट का उद्घाटन बतौर मुख्य अतिथि विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी ने किया। उन्होंने गढ़वाल कप के आयोजन के लिए आयोजक संस्था को बधाई दी। कहा कि कोटद्वार में खेल गतिविधियों को बढ़ाने के प्रयास किए जाएंगे।उन्होंने स्टेडियम के चौड़ीकरण और आपदा से क्षतिग्रस्त सुरक्षा दीवार का जल्द निर्माण कराने के साथ ही स्टेडियम में सुविधाएं उपलब्ध कराने का भरोसा दिया।उद्घाटन मैच स्पोर्ट्स क्लब कोटद्वार और थर्ड गढ़वाल राइफल्स देहरादून के बीच खेला गया। पहले हॉफ के 21वें मिनट में गढ़वाल राइफल्स के राहुल ने गोल दागकर अपनी टीम को 1-0 की बढ़त दिलाई। दूसरे हॉफ में स्पोर्ट्स क्लब कोटद्वार ने बेहतर खेल का प्रदर्शन किया और शानदार मूव भी बनाए, परन्तु वह गोल उतारने में असफल रही। अंत में थर्ड गढ़वाल ने 1-0 से जीत दर्ज की।दूसरा मैच पौड़ी पैंथर और 15वीं गढ़वाल राइफल्स के बीच खेला गया, जो काफी रोमांचक रहा। मैच के पहले हॉफ में पौड़ी पैंथर के नीरज ने 32वें व 38वें मिनट में गोल दागकर अपनी टीम को 2-1 की बढ़त दिला दी। पौड़ी के मयंक ने दूसरे हॉफ के 49वें मिनट में एक और गोल दागकर अपनी टीम को 3-0 की बढ़त दिलाई। जिसके तुरंत बाद ही गढ़वाल राइफल्स की ओर से अंकित नेगी ने 51वें मिनट और नितिन ने 55वें मिनट में गोल दागकर मुकाबले को 3-2 के अंतर पर ला दिया। अंत तक यही स्कोर रहा और पौड़ी पैंथर ने मुकाबले को 3-2 से जीत लिया।इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि चांदमौला बक्श, मंडी समिति के अध्यक्ष सुमन कोटनाला, कर्नल चंद्रजीत सिंह पटवाल (से.नि.), माया भट्ट, डॉ० जगदंबा प्रसाद ध्यानी, अंतर्राष्ट्रीय खेल प्रशिक्षक सुनील रावत, मुकेश सिंह, अमित बडोला, धर्मेंद्र सिंह, समिति के अध्यक्ष अरुण भट्ट, वीरेंद्र रावत, अतुल भट्ट, पंकज भट्ट, अनूप मिश्रा, हरीश वर्मा, अनिल भट्ट, गुड्डू चौहान, हरीश खर्कवाल, सेनि.कै.जी.एम. धस्माना, राजेश प्रसाद थपलियाल सहित कई गणमान्यजन एवं खेलप्रेमी मौजूद रहे। आज के कार्यक्रम का आंखों देखा हाल खेल प्रशिक्षक सुरदीप सिंह ने दर्शकों सुनाया।
कल होंगे ये मुकाबले
बृहस्पतिवार को पहला मुकाबला कार्बेट एफसी और 19वीं गढ़वाल राइफल्स के बीच सुबह 11:00 बजे होगा। जबकि दूसरा मुकाबला यूके इलेवन और 20वीं गढ़वाल राइफल्स के बीच दोपहर 1:30 बजे से खेला जाएगा।












