रिपोर्ट:कमल बिष्ट
पौड़ी गढ़वाल। गुरुवार सुबह विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूडी भूषण ने जनपद उत्तरकाशी के नौगांव स्थित बाबा बौख नाग मंदिर पहुंची जहां उन्होंने विधिवत पूजा अर्चना कर प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि की कामना की।इस दौरान नौगांव भाटिया ग्रामसभा में ग्रामीणों स्थानीय कार्यकर्ताओं और जनप्रतिनिधियों ने विधानसभा अध्यक्ष का फूल मालाओं से भव्य स्वागत किया।
साथ ही विधानसभा अध्यक्ष ने ग्रामीणों को संबोधित भी किया।इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष ने कहा की बाबा बौखनाग जी के आशीर्वाद से ही उत्तरकाशी के सिलक्यारा में निर्माणाधीन टनल में फंसे श्रमिक भाइयों का रेस्क्यू ऑपरेशन सफल हुआ था। उन्होंने कहा स्थानीय लोगों स्थित पूरे प्रदेश का बाबा बौख नाग में अटूट विश्वास है और स्थानीय लोगउन्हें अपना ईष्ट देव मानते हैं। बाबा बौख नाग को इस इलाके का रक्षक भी माना जाता है। सिर्फ उत्तराखंड ही नहीं दूर-दूर से यहां अन्य राज्यों के लोग भी बाबा बौख नाग की पूजा करने के लिए आते हैं।