रिपोर्ट:कमल बिष्ट
कोटद्वार। डॉ0पी0द0ब0 हि0राजकीय स्नातक महाविद्यालय कोटद्वार के चार छात्राओं कु० शिवानी, कु०हिमानी देवरानी और कु०इना का चयन नॉर्थ जोन स्तर पर हुआ है एवं कु० पूजा का अतिरिक्त खिलाड़ी के रूप में चयन हुआ है। छात्राएं आगामी 30 नवंबर से 3 दिसंबर तक यूनिवर्सिटी ऑफ कश्मीर में श्रीदेव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय वॉलीबॉल टीम के खिलाड़ी के रूप में प्रतिभाग करेंगे।विगत वर्ष भी महाविद्यालय के 16 छात्र एवं छात्राएं नॉर्थ जोन खेल चुके हैं। महाविद्यालय क्रीड़ा अधिकारी हीरा सिंह का कहना है कि महाविद्यालय में खेलों का माहौल तैयार करने का श्रेय महाविद्यालय प्राचार्य प्रोफेसर जानकी पंवार को जाता है। जिनके प्रेरणा एवं सहयोग से छात्र-छात्राओं को हर संभव मदद एवं खेल उपकरण उपलब्ध कराए जाते हैं। एक ही महाविद्यालय से चार छात्रों का चयन होने से वॉलीबॉल के खिलाड़ियों में बड़ा ही उत्साह है जो कि अन्य खिलाड़ियों के लिए भी एक प्रेरणा है। प्राचार्य प्रो0 जानकी पंवार ने छात्रओं को शुभकामनाएं एवं आशीर्वाद दिया। क्रीड़ा प्रभारी डॉ०अजीत सिंह ने खिलाड़ियों को बधाई दी। क्रीड़ा अधिकारी एवं वॉलीबॉल टीम मुख्य चयनकर्ता डॉक्टर संदीप किमोठी द्वारा छात्र-छात्राओं को बधाई दी गई। छात्राओं को महाविद्यालय परिवार की ओर से भी शुभकामनाएं एवं आशीर्वाद दिया गया।