रिपोर्ट:कमल बिष्ट
कोटद्वार। डॉ० पीतांबर दत्त बड़थ्वाल हिमालियन राजकीय महाविद्यालय में छात्र संघ 2023-24 छात्र संघ चुनाव को शान्ति पूर्ण सम्पन कराने को लेकर मंगलवार को शान्ति पूर्ण मतदान चल रहा है। सुबह से ही महाविद्यालय प्रांगण में मतदान करने के लिए छात्र-छात्राओं का हजूम देखने को मिला, जो विद्यालय प्रशासन व पुलिस प्रशासन की देख-रेख में शांति पूर्वक चला।टोटल मतदाता 3465 हैं जिनमें छात्रों की संख्या 1248 तथा छात्राओं की संख्या 2217 द्वारा 6 पदों पर 16 प्रत्याशियों के लिए अपने मत का प्रयोग किया गया। राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय की प्राचार्य प्रोफेसर जानकी पंवार ने बताया की मतदान तय समय से शुरू कर दिया गया 11 बूथों पर छात्र छात्राए अपने मत का प्रयोग करेंगे । महाविद्यालय में निर्वाचन अधिकारी डॉ० देवेंद्र सिंह चौहान ने जानकारी देते हुए बताया कि अध्यक्ष पद के लिए अभिषेक अग्रवाल, मंदीप व आयुष त्रिपाठी, उपाध्यक्ष पद के लिए दीक्षा ठाकुर व अमीषा बुड़ाकोटी, महासचिव पद के लिए पारस नेगी, रोहित प्रजापति, उमंग नेगी व शिवांशु शाह, सह सचिव पद के लिए साहिल सिंह बिष्ट व दीपक, कोषाध्यक्ष पद के अगला लिए अमित काला व स्वाति गैरोला और विवि प्रतिनिधि पद के लिए खुशी कंडवाल, सेजल अरोड़ा व सौरभ रावत चुनाव दंगल में अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। मुख्य चुनाव अधिकारी डॉ० देवेन्द्र सिंह चौहान ने बताया 48 प्रतिशत मतदान हुआ। खबर लिखे जाने तक मतगणना जारी रही। स्थानीय महाविद्यालय प्रशासन पुलिस प्रशासन द्वारा शान्ति पूर्ण निपटाया मतदान।