रिपोर्ट:कमल बिष्ट
कोटद्वार। श्री देव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय द्वारा अंतर महाविद्यालय फुटबॉल पुरुष प्रतियोगिता का आयोजन तुलाज इंस्टिट्यूट देहरादून द्वारा किया गया जिसमें आठ महाविद्यालयों ने प्रतिभाग किया जिसमें राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कोटद्वार, जसपाल राणा कॉलेज देहरादून, राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय गोपेश्वर, राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय उत्तरकाशी, राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय डोईवाला, तुलाज इंस्टीट्यूट देहरादून, दून बिजनेस सेलाकुई, जिसमें राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कोटद्वार व जसपाल राणा कॉलेज देहरादून ने फाइनल में जगह बनाई तथा फाइनल मुकाबले में जसपाल राणा कॉलेज देहरादून विजेता तथा राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कोटद्वार उप विजेता रहा महाविद्यालय की प्राचार्य प्रोफेसर जानकी पंवार द्वारा उपविजेता की पूरी टीम को तथा टीम मैनेजर डॉक्टर हीरा सिंह को बधाई तथा अपना आशीर्वाद दिया।