रिपोर्ट:कमल बिष्ट
कोटद्वार। स्व. सरोजनी देवी लोक विकास समिति के तत्वावधान व समिति के अध्यक्ष राजेंद सिंह नेगी के नेतृत्व में सदस्यों ने बेस चिकित्सालय में फल वितरित किए गये। इस दौरान सदस्यों ने कहा कि सरोजनी देवी की मृत्यु भी गुर्दा रोग से हुई थी। अब तक डायलिसिस के लिए परिवार को देहरादून व दिल्ली की दौड़ लगानी पड़ती थी।
स्व० सरोजनी देवी की इच्छा थी कि कोटद्वार बेस चिकित्सालय में डायलिसिस सेंटर हो जिससे पहाड़ सहित सभी गुर्दा रोगियों को दिक्कत नहो, इसके लिए समिति के अध्यक्ष राजेन्द्र सिंह नेगी ने यह भागीरथ प्रयास करते रहे, उन्ही के कठिन लगने एवं समिति के प्रयासों से मरीजों को बेस अस्पताल में भी बेहतर सुविधा मिल रही है। इस अवसर पर नारायण सिंह नेगी, गजेंद्र सिंह, गंभीर सिंह असवाल, चंद्र सिंह नेगी, कुंवर सिंह रावत, सुभाष चंद्र नौटियाल आदि मौजूद रहे।











