रिपोर्ट:कमल बिष्ट
पौड़ी गढ़वाल। जिलाधिकारी डॉ0 आशीष चौहान की अध्यक्षता में तहसील यमकेश्वर के अंतर्गत गंगाभोगपुर में बाढ़ सुरक्षा कार्यों के संबंध में समीक्षा बैठक आयोजित की गयी।जिलाधिकारी ने वन विभाग, उपजिलाधिकारी यमकेश्वर और नगर पालिका जौंक को निर्देशित किया कि बाढ़ सुरक्षात्मक कार्यों को संपादित करवाने के संबंध में संयुक्त रूप से स्थलीय निरीक्षण करते हुए आख्या प्रस्तुत करना सुनिश्चित करें।उन्होंने कहा कि वन भूमि के कटाव की रोकथाम तथा आबादी में किसी तरह का जलभराव ना हो सके इस दृष्टिगत से स्थलीय निरीक्षण करते हुए आख्या देना सुनिश्चित करें।इस दौरान उपजिलाधिकारी सदर स्मृता परमार तथा वर्चुअल माध्यम से वन विभाग, नगर पालिका जौंक व उप जिलाधिकारी यमकेश्वर बैठक में जुड़े रहे।