रिपोर्ट:कमल बिष्ट
कोटद्वार। विश्व दिव्यांग दिवस के अवसर पर भारतीय देवी एजुकेशन फाऊंडेशन दिव्यांग विद्यालय पूर्वी झंडीचौड़ में जयदेवपुर स्कूल के शिक्षक राजीव शर्मा ने दिव्यांग बच्चों को गर्म स्वेटर, खाद्य सामग्री एवं फल वितरित किये। इस अवसर पर फाउंडेशन के अध्यक्ष कमलेश कुमार, पार्षद सुखपाल शाह ने शिक्षक का आभार जताया। कमलेश कुमार ने बताया कि दिव्यांग विद्यालय में झंडीचौड़ पश्चिमी, पूर्वी, उत्तरी क्षेत्र के 40 दिव्यांग छात्र शिक्षा ले रहे हैं लेकिन सरकार से अभी तक विद्यालय को चलाने के लिए कोई भी सहायता नहीं प्राप्त हुई है। समाजसेवी, पार्षद सुखपाल शाह ने कहा कि मालिनी पार्षद संघ ने इस विद्यालय के लिए वार्ड नंबर 39 पूर्वी झंडीचौड़ में विद्यालय के लिए प्रशासन से दो बीघा भूमि निशुल्क भारती देवी एजुकेशन फाउंडेशन के लिए मांग की है, ताकि वहां पर दिव्यांग बच्चों के लिए एक विद्यालय का निर्माण फाउंडेशन कर सकेगा लगभग 6 महीने पूर्व प्रशासन को मालिनी पार्षद संघ ने प्रस्ताव बनाकर भेजा है लेकिन अभी तक कोई भी कार्रवाई प्रशासन द्वारा विद्यालय के लिए नहीं किया गया। दिव्यांग दिवस पर बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये। इस अवसर पर सुरेंद्र जोशी, योगेंद्र रावत, विपुल उनियाल, विजेंद्र मैंदोला, रोशन लाल, कुकरेती प्रधानाध्यापक रिनी लाखेड़ा, शिक्षिका हेमा जदली, मेघा, रणजीत सिंह सहित बड़ी संख्या में दिव्यांग बच्चों के अभिभावक मौजूद रहे।