रिपोर्ट – सत्यपाल नेगी/रूद्रप्रयाग
रूद्रप्रयाग: विश्व प्रसिद्ध 11वें ज्योतिलिंग भगवान श्री केदारनाथ धाम के कपाट शुक्रवार 10 मई को श्रद्धालुओ के लिए खोल दिए गए हैं।
आपको बताते चलें कि बाबा केदार नाथ के प्रति भक्तो का अपार स्नेह और आस्था की सच्ची भावना इसी बार से लगाई जा सकती है कि सबसे कठिन 16 किलोमीटर के पैदल मार्ग से चलते हुई श्रद्धालुओ का जो सैलाब पहले ही दिन दिखाई दिया, जहां 29 हजार से भी अधिक भोले नाथ के भक्त दर्शनों को पहुंचे है। हर साल कपाट खुलने के दिन पर ही रिकार्ड यात्री पहुंचने लगे हैं। जिला प्रशासन एंव आपदा प्रबंधन अधिकरी नन्दन सिंह रजवार से मिली जानकारी के अनुसार कल 10 मई को कपाट खुलने के दिन दर्शनार्थियों की संख्या में,- पुरुष-19282, महिला- 9333, बच्चे- 415, दैनिक योग – 29030