रिपोर्ट: विक्रम सिंह
चकराता। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चकराता के ब्लॉक समन्वयक महावीर सिंह राणा ने क्वानू क्षेत्र की आशाओं की बैठक कराई गई जिसमें आयुष्मान कार्ड एवं आभा आईडी की रफ्तार जारी रखना एवं लोगों को जागरूक करने के लिए बताया गया। महावीर राणा ने बताया कि आयुष्मान कार्ड योजना सरकार की एक अच्छी पहल है जिसके तहत ₹500000 लाख तक का इलाज सभी सरकारी हॉस्पिटल एवं प्राइवेट के पैनल हॉस्पिटलों में फ्री ऑफ कॉस्ट कराया जाता है। जो की सरकार की एक महत्वपूर्ण योजनाएं हैं। योजना का लाभ उठाने के लिए सभी लाभार्थियों का आयुष्मान कार्ड बनना जरूरी है ताकि जरूरत पड़ने पर लोग योजना का फायदा उठा सके। इस प्रकार आभा आईडी भी एक स्वास्थ्य खाता है। जिसमें मरीज के स्वास्थ्य का पूरा रिकॉर्ड रहेगा भविष्य के लिए इसे भी बनाए जाना अनिवार्य। इसके लिए सभी क्षेत्रवासियों से भी आयुष्मान कार्ड एवं आभा आईडी बनाने के लिए अपील की गई है। महावीर राणा ने संस्थागत प्रसव टीकाकरण इत्यादि के लिए भी लोगों को जागरूक करने के लिए कहा गया। ताकि लाभार्थी स्वास्थ्य योजनाओं का लाभ उठा सके ताकि मां एवं बच्चा पूर्ण रूप से स्वस्थ रह सके। सरकारी सुविधाओं के बारे में जन-जन तक योजना पहुंचने के लिए भी आशाओं के माध्यम से प्रचार प्रसार करने के लिए कहा गया। इस प्रकार कुष्ठ रोग के परिवेक्षक श्री कृपाराम शर्मा जी ने भी कुष्ठ रोगों के लक्षणों एवं उनके निंदान के बारे में जानकारी दी गई। जिसके लिए बताया गया कि कुष्ठ एमडीटी खाने से रोग पूर्णतया ठीक हो सकता है। इस प्रकार बैठक में बैठक में क्षेत्र की सभी आशाएं एवं सीएचओ ज्योति एएनएम सन्नो रानी आशा फैसिलिटेटर उर्मिला इत्यादि मौजूद थी।