रिपोर्ट – सत्यपाल नेगी /रूद्रप्रयाग.
रूद्रप्रयाग: लोकसभा सामान्य निर्वाचन की मतगणना को पारदर्शिता एवं निष्पक्षता के साथ संपन्न कराने के लिए मतगणना हेतु तैनात किए गए मतगणना कार्मिकों का जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी सौरभ गहरवार की अध्यक्षता में जिला कार्यालय एनआईसी कक्ष में 120 कार्मिकों का प्रथम रेंडमाइजेशन किया गया। मतगणना कार्य को संपन्न कराने के लिए विधानसभा 07-केदारनाथ एवं 08-रुद्रप्रयाग विधान सभा में 14-14 टेबिल लगाई जाएंगी जिसके लिए 38 मतगणना सुपरवाईजर,40 मतगणना सहायक,42 मतगणना माइक्रो ऑब्जर्वर रिजर्व सहित तैनात किए गए हैं। मतगणना को सफलतापूर्वक संपादित कराने के लिए तैनात किए गए कार्मिकों को प्रथम प्रशिक्षण 30 मई को तथा द्वितीय प्रशिक्षण 3 जून को उपलब्ध कराया जाएगा। जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी ने मुख्य शिक्षा अधिकारी एवं जिला सूचना विज्ञान अधिकारी को निर्देश दिए हैं कि मतगणना हेतु तैनात किए गए कार्मिकों को नियुक्ति पत्र उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी जीएस खाती,उप जिला निर्वाचन अधिकारी/अपर जिलाधिकारी श्याम सिंह राणा, सहायक रिटर्निंग अधिकारी केदारनाथ अनिल कुमार शुक्ला,रुद्रप्रयाग आशीष चंद्र घिल्डियाल,मुख्य शिक्षा अधिकारी प्रमेंद्र कुमार बिष्ट,जिला सूचना विज्ञान अधिकारी दीप्ति चमोली,सहायक निर्वाचन अधिकारी धीरज कुमार आदि मौजूद रहे।