डोईवाला (प्रियांशु सक्सेना)। बारिश होने से लोगो को भीषण गर्मी से राहत मिली। बीते कई दिनों से अधिकतम तापमान लगभग 40–41 डिग्री सेल्सियस के आसपास था लेकिन बारिश होने से यह तापमान में काफी गिरावट आ गई। मौसम विभाग द्वारा दी गई बारिश की चेतावनी सही साबित हुई। बुधवार दुपहर मौसम ने अचानक करवट बदल ली और कुछ देर चली अंधी के बाद झमाझम बारिश होने लगी। बारिश होने से लोगो के चेहरे खिल उठे।
बुधवार को नगर और आसपास के क्षेत्रों में दुपहर तक धूप खिली हुई थी तभी अचानक मौसन ने अपना मिजाज बदला और चारो ओर काले बादल छा गए। हालांकि, बारिश से पहले चली अंधी, तूफान ने काफी कुछ तहस नहस कर दिया।
अंधड़ से पूर्व ही विभाग द्वारा बिजली गुल कर दी गई। करीब दुपहर तीन बजे से शाम तक बिजली गुल रही। उधर, आंधी तूफान के कारण ऋषिकेश रोड़ स्थित नई तहसील के समीप निर्माणधीन परवादून बार काउंसिल के चैंबर पर लगी टीन शेड उखड़ गई। टीन शेड का एक बड़ा हिस्सा उड़कर मुख्य सड़क पर आ गिरा। गनीमत रही की उस वक्त उक्त मार्ग पर कोई वाहन या व्यक्ति मौजूद नहीं था अन्यथा कोई बड़ी दुर्घटना भी हो सकता था। इसके अलावा नगर व ग्रामीन क्षेत्रों में भी आंधी का असर देखने को मिला। कई जगह पेड़ भी गिर गए। जिस कारण से यातायात मार्ग पर भी असर पड़ा। वहीं, किसान का कहना की बारिश होने से खेत में खड़ी गन्ने और धान की फसल को लाभ मिलेगा।