रिपोर्ट हरेंद्र बिष्ट।
थराली/देवाल।अउराइका देवाल के बाद राइका मेलखेत में भी चार प्रवक्ताओं के पदों पर नियुक्ति किए जाने एवं मुख्य भवन निर्माण की मांग को लेकर अभिभावकों ने मेलखेत कालेज में प्रदर्शन करते हुए शिक्षा निदेशक माध्यमिक को एक ज्ञापन भेजा है। शुक्रवार को मेलखेत अभिभावक संघ की बैठक संघ के अध्यक्ष दान सिंह गड़िया की अध्यक्षता में आयोजित हुई जिसमें बताया गया राइका मेलखेत में हिन्दी, अंग्रेजी, रसायन विज्ञान एवं जीव विज्ञान के प्रवक्ताओं के पदों पर तैनात प्रवक्ताओं का चयन राज्य के अटल उत्कृष्ट राइकाओं के लिए हो गया हैं जिससे ये पद रिक्त हो गए हैं जबकि विभागीय पोर्टल में अभी भी इन पदों को रिक्त नही दिखाया गया हैं। जबकि हिंदी एवं जीव विज्ञान के पदों पर दो प्रवक्ता अनुरोध के आधार पर मेलखेत आना चाह रहे हैं। किंतु रिक्ती प्रदर्शित नही होने के कारण उनका स्थानांतरण यहां के लिए नही हो पा रहा है। बताया कि इस कालेज इस कालेज में गढ़वाल मंडल के 10 गांवों के अलावा कुमाऊं मंडल के कई गांवों के छात्र, छात्राएं अध्ययनरत हैं। बैठक में बताया गया कि कालेज का आज तक भी मुख्य भवन नही बन पाया है जिससे अध्ययन अध्यापन में भारी दिक्कतें आ रही हैं। बैठक में प्रस्ताव पारित किया गया कि कालेज की समस्याओं के निराकरण के लिए एक शिष्टमंडल को देहरादून भेजा जाएगा। जहां पर थराली विधायक भूपाल राम टम्टा के नेतृत्व में शिक्षा मंत्री सहित सक्षम अधिकारियों से भेट की जाएगी, बैठक के बाद अभिभावकों ने कालेज में ही प्रदर्शन करते हुए शिक्षा निदेशक को एक ज्ञापन भेजा जिसमें प्रवक्ताओं के रिक्त पदों को भरें जाने एवं मुख्य भवन का निर्माण कार्य किए जाने की मांग की हैं।